Categories: UP

सुबह-ए-बनारस के साथ 11 और शाम ढलते ही मिले 10 कोरोना संक्रमित, कुल 21 संक्रमित मिले एक ही दिन में

तस्लीम अहमद/ अहमद शेख “बब्लू”

वाराणसी। सुबह-ए बनारस पूरी दुनिया में अपनी खुशहाली के लिए मशहूर है। मगर लॉक डाउन के बाद से सुबह-ए-बनारस खमोशी की साए में बीतने लगी। इस दौरान अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में कोरोना ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान आज गुरुवार को अहले सुबह जब लोग सुबह-ए-बनारस की अंगड़ाइयो के बीच शहर बनारस अलसाई नींद से जाग कर कारोबार में मशगुल होने की कोशिश कर ही रही थी कि तब तक आई रिपोर्ट में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से हडकम्प मच गया। इसके अलावा आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 21 पहुच गई है।

Demo Pic

सके बाद आज शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 10 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने से आज कुल 21 संक्रमित मिलने से अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोरोना अब शहर में खौफ का माहौल पैदा करने लगा है। लोग खुद ब खुद घरो में रह रहे है।

जिले में गुरुवार को पूर्वाहन तक 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिसमें पहली 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर लक्सा थाना लक्सा, दूसरा 33 वर्षीय मिसिर पोखरा थाना लक्सा, तीसरी 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर, चौथी 25 वर्षीय महिला किरहिया खोजवा थाना भेलूपुर यह सभी कांट्रैक्ट ट्रैसिग में संक्रमित पाए गए हैं।
जबकि पांचवा 42 वर्षीय पुरुष महावीर नगर पुलिस चौकी अर्दली बाजार, छठा 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा थाना लक्सा, रामापुरा 25 वर्षीय महिला महिला थाना लक्सा, आठवां 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेपुर थाना कैंट, नोवी 42 वर्षीय महिला शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा, दसवीं 17 वर्षीय महिला लक्ष्मीकुंड लक्सा रोड थाना लक्सा तथा ग्यारहवा 65 वर्षीय पुरुष ग्वाल दास साहू लेन बुलानाला थाना कोतवाली का निवासी है।
गौरतलब है कि इसमें नवे में मरीज को छोड़कर 5,6, 7, 8, 10 व 11 वे मरीज की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। जबकि 65 वर्षीय एक पुरुष जो ग्वाल दास साहू लेन का निवासी है, की आज अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
जबकि आज गुरुवार को अपराहन से सायं तक बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 10 नये संक्रमित कोरोना मरीज मिले। जिसमें पहला 26 वर्षीय पुरुष मां गायत्री नगर कॉलोनी थाना मंडुवाडीह, दूसरा 50 वर्षीय पुरुष गोविंद नगर शिवपुरवा थाना सिगरा, तीसरी 30 वर्षीय महिला शक्ति शिखा अपार्टमेंट थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय पुरुष बीएचयू कैंपस के बगल थाना लंका, पांचवा 52 वर्षीय पुरुष गंगा प्रदूषण मार्ग थाना लंका, छटा 29 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, सातवां 55 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, आठवां 26 वर्षीय महिला दानगंज थाना चोलापुर, नवा 26 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर तथा दसवाँ 19 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर के रहने वाले हैं। इस प्रकार आज गुरुवार को जिले में कुल नये 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546 हैं। जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है। आज एक व्यक्ति की मृत्यु होने के पश्चात जिले में अब तक 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 260 हॉटस्पॉट में से 130 ग्रीन जोन, 22 ऑरेंज जोन तथा 108 हॉटस्पॉट अब भी रेड जोन में है।
आज गुरुवार को 314 नये सेम्पल लिये गए। इस प्रकार अब तक 12583 सेम्पल में से 11819 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से 11273 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 546 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले। 764 सिंपल का परिणाम आना शेष है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

21 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

21 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

21 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago