तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 9.36 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुद्धवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9,36181 हो गई है।
14 जुलाई यानी मंगलवार को 3,20,161 नमूनों का परीक्षण किया गया है. एक दिन में हुई टेस्टिंग का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, 14 जुलाई तक कुल 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। पॉज़िटिविटी रेट 9.19 प्रतिशत पर है। यानी कि टेस्टिंग के दौरान, कुल नमूनों में से 9.19 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6741 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु 4526, कर्नाटक 2496, आंध्र प्रदेश 1916, दिल्ली 1606 और उत्तर प्रदेश 1594 का नंबर आता है।
भारत में अब तक कुल 9.07 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…