Categories: UP

फिर फूटा अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में कोरोना, एक ही दिन में मिले 29 नये मामले

तस्लीम अहमद
वाराणसी। अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में कोरोना अपने पाव फैलाता जा रहा है। रोज़-ब-रोज़ कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के बड़े मामले सामने आ रहे है।

मंगलवार को जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए थे तो वहीं बुधवार को भी 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 23 लोगों की रिपोर्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिव आई है। जिले से 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। मंगलवार की देर रात वाराणसी में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 20 हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक जनपद में 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आज पॉजिटिव आये 29 मरीजों में से 22 वर्षीय पहली महिला मरीज सुल्तानपुर रामनगर‚ थाना रामनगर की रहने वाली है। यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत है। 40 वर्षीय दूसरी महिला मरीज सेवकराम सदावर्ती गली‚ ठठेरी बाजार थाना चौक की रहने वाली है। यह मरीज एक गृहिणी है। 27 वर्षीय तीसरा पुरूष मरीज आलाेक नगर कॉलोनी‚ मीरापुर थाना बच्छांव का रहने वाला है। यह मरीज दिनांक 23 जून को नई दिल्ली से वाराणसी आया था। 22 वर्षीय चौथा पुरूष मरीज एवं 44 वर्षीय पांचवी महिला मरीज सुन्दरम पैराडाइज‚ नाटी इमली‚ थाना चेतगंज के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं।
25 वर्षीय छठां पुरूष मरीज राधा कटरा गली‚ हुकुलगंज थाना शिवपुर का रहने वाला ह। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 11 वर्षीय सातवां पुरूष मरीज‚ 16 वर्षीय आठवां पुरूष मरीज एवं 40 वर्षीय नौवीं महिला मरीज बडालालपुर‚ चांदमारी थाना शिवपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 45 वर्षीय दसवीं महिला मरीज काश्मीरीगंज‚ थाना भेलूपुर की रहने वाली है। यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में सफाई कर्मी है। 22 वर्षीय 11वां पुरूष मरीज काजीपुरा सोनिया थाना सिगरा का रहने वाला है। यह मरीज पेशे से सेल्स मैनेजर है।
50 वर्षीय 12वां पुरूष मरीज त्रिलोचन बाजार थाना आदमपुर का रहने वाला है। यह मरीज एक जनरल शॉप चलाता है। 40 वर्षीय 13वां पुरूष मरीज‚ 27 वर्षीय 14वां पुरूष मरीज एवं 18 वर्षीय 15वां पुरूष मरीज चन्द्रिका नगर काॅलोनी थाना सिगरा के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 57 वर्षीय 16वां पुरूष मरीज‚ 28 वर्षीय 17वीं महिला मरीज एवं 32 वर्षीय 18वां पुरूष मरीज रिजवी गली थाना चौक के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं।
80 वर्षीय 19वां पुरूष मरीज‚ 70 वर्षीय 20वीं महिला मरीज एवं 30 वर्षीय 21वीं महिला मरीज नक्काश बनारसी कटरा‚ नाटी इमली थाना कोतवाली के रहने वाले हैं।ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं।
22 वर्षीय 22वीं महिला मरीज‚ 21 वर्षीय 23वीं महिला मरीज एवं 14 वर्षीय 24वां पुरूष मरीज जुगुल टोला थाना आदमपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 40 वर्षीय 25वीं महिला मरीज एवं 46 वर्षीय 26वां पुरूष मरीज बघाडा थाना भेलूपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 39 वर्षीय 27वीं महिला मरीज निराला नगर शिवपुरवा थाना सिगरा की रहने वाली है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है। 56 वर्षीय 28वां पुरूष मरीज दानगंज थाना चोलापुर का रहने वाला है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 50 वषीर्य 29वीं महिला मरीज सूतटोला थाना चौक की रहने वाली है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है।

 

55 वर्षीय पुरूष मरीज निवासी सदर महाल‚ मुकीमगंज थाना आदमपुर को दिनांक 21 जून को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर बी0एच0यू0 में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान ही 21 जून को कोविड की जांच हेतु सैम्पल लिया गया‚ जिसका परिणाम 22 जून को पॉजिटिव आयी। उक्त मरीज की इलाज के दौरान 30 जून की देर रात मृत्यु हो गयी। यह मरीज पिछले 10 वर्षों से सुगर की दवा खा रहे थे।

बी0एच0यू0 में भर्ती 01‚ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भर्ती 06 तथा ई0एस0आई0सी0 में भर्ती 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l इस प्रकार आज 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 525 हो गई है l 307 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 198 है।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

50 mins ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

2 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

2 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

2 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

2 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

22 hours ago