मो0 कुमैल
कानपुर। आज दिनांक 13 जुलाई 2020 को अकबर आजम हाल रजवी रोड पर शहर काजी कानपुर के नेतृत्व में कानपुर शहर व आसपास के जिलों से आए उलमा मुफ्ती मस्जिदों के इमाम व बुद्धिजीवियों के संग मीटिंग की जिसमें यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न एहतियात बरतते हुए ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाए ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) 31 जुलाई या 1 अगस्त को होनी है। जिसमें मुसलमान पूरी दुनिया में कुर्बानी का एहतमाम करता है। इसी को लेकर हमारे मुल्क हिंदुस्तान व शहर में भी काफी बेचैनी है। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं। जिससे लोग काफ़ी पशोपेश में फंसे हैं। लोग लगातार उलेमाओं से संपर्क कर रहे हैं। जिसको देखते हुए कानपुर के अकबर हाल से सभी उलेमाओं व मुफ्तियों की मौजूदगी में शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने बकरीद के संबंध में सलाह जारी किया है।
मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान, नूरी मुफ्ती हसीब अख्तर, शहीदी मुफ्ती हनीफ बरकाती, कारी कासिम हबीबी, कारी अब्दुल मुत्तलिब, मौलाना अनिसुर रहमान नूरी, मौलाना गुलाम मुस्तफा रिजवी, मौलाना शाह आलम बरकाती, महबूब आलम खान, इस्लाम खान, आजाद डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना मुस्ताक, मौलाना जकरिया, मौलाना अब्दुल रहीम बहराइची, मो फैसल अकबर, मुफ्ती साकिब अदीब, मौलाना मुफ्ती रफी अहमद निजामी, कारी सगीर आलम हबीबी, अखलाक अहमद डेविड, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना असगर याअल्वी, हाफिज कफील खान, मौलाना अकील अहमद, हाफिज फिरोज, हाफिज मुशीर, असद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…