तारिक खान
प्रयागराज। जिले में वारदातों का दौर थम नहीं रहा है। सोरांव के मलाक हरहर इलाके में रविवार की भोर में एक युवक ने पहले रिश्ते की बुआ को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उडा लिया। सूचना पर सोरांव पुलिस पहुंची। पुलिस दोनों को जख्मी हालत में बेली अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की सांसे थम चुकी हैं। बताया जाता है कि मृतक रिश्ते में बुआ भतीजे हैं।
सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर गांव में रविवार की भोर करीब 3:00 बजे 28 वर्षीय बादल यादव निवासी शंकरघाट ने सपना यादव पत्नी विनोद यादव निवासी कमलानगर सोरांव को विवाद के दौरान गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों जमीन पर गिर कर तडपने लगे तो सपना की बहन ने सोरांव पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी हालत में सपना और बादल को लेकर टीबी सप्रू अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि सपना इन दिनों मायके मलाक हरकर गांव आई हुई है। मृतका सपना की बहन ने बताया कि शनिवार रात बादल उसके घर पहुंचा। जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है।
घर से बाहर निकालने पर तैश में आकर मार दी गोली
खाना खाने के बाद सब सोने जा रहे थे। तभी बादल का भाई शिव मिलन यादव पहुंचा। उसने कहा कि बादल यादव को घर से बाहर कर दो। इसके बाद बादल को घर से बाहर निकाला जाने लगा। तभी तैश में आकर गोली चला दी। सपना को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। सपना के चार साल और तीन साल की दो बेटियां हैं। सात साल पहले उसकी शादी हुई थी। सोरांव पुलिस मृतकों के घरवालों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…