Categories: UP

प्रयागराज – मंत्री जी का मोहल्ला हुआ भगवा रंग का, विरोध करने पर मारपीट और अभद्रता का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया ऍफ़आईआर

तारिक खान

प्रयागराज। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री हेतु शायद विकास कार्य किसी के घर को अपने पसंदीदा रंग से पुतवाना होता है। मामला जनपद के बहादुरगंज इलाके में एक मुहल्ले का है। यहाँ के सभी घरों के बाहरी हिस्से में भगवा रंग से पुताई कर दी गई है। हालांकि इस दौरान इस जगह रहने वाले एक बिजनेसमैन ने इसका विरोध किया तो उनके साथ कुछ लोंगों ने गाली-गलौज और धमकी दी है। पीड़ित शख्स ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी दी है।

गौरतलब हो कि इसी मोहल्ले में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का भी घर है और एफआईआर में जिस शख्स का नाम मुख्य तौर पर लिखा गया है वो कमल कुमार केसरवानी हैं जो मंत्री जी के चेचेरे भाई हैं। इस पुताई के दौरान विरोध करने पर हुई कहासुनी की घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पुताई को ‘विकास का काम’ बताकर कहा कि इसमें विवाद की बात व्यर्थ है।

एफआईआर दर्ज कराने वाले बिजनेसमैन रवि गुप्ता के आरोपों के अनुसार सोमवार की सुबह उन्होंने घर की बालकनी से देखा कि कुछ लोग घर की दीवार के बाहरी हिस्से में भगवा रंग से पुताई कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी बनाया। पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर इन लोगों ने परिवार के सदस्यों पर गालियों की झड़ी लगा दी।

एफआईआर दर्ज कराने वाले सुभाष गुप्ता कहते हैं कि उनको नागरिक के तौर पर संविधान के मुताबिक जो सुरक्षा मिली है उसको कम नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे भी शांति से रहने का अधिकार है। मैं एक व्यापारी हूं और कोई मुझे संकट में न डाले। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं अपना घर नहीं पुतवाना चाहता हूं। लेकिन मुझे गाली दी गई और जबरदस्ती घर पोत दिया गया।

वही प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही है। लेकिन इसी गली में रहने वाले नंद गोपाल नंदी का कहना है कि पुलिस में की गई शिकायत सिर्फ एक साजिश है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ भगवा रंग से ही पुताई नहीं की गई है, इसमें लाल, हरा और यहां तक कि चॉकलेटी रंग का भी इस्तेमाल हुआ है’। मंत्री ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को सौंदर्यीकरण अच्छा नहीं लगता है।  ये लोगो विकास विरोधी हैं। कुछ लोग सोचते हैं तो कि आवाज उठाएंगे तो नेता बन जाएंगे’। मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि यह सिर्फ उनकी गली में नहीं हुआ है विकास की नदी पूरे प्रयागराज में बह रही है। ये विरोध कहीं नहीं सिर्फ समाजवादी पार्टी के एक नेता का है।”

बहरहाल, मामले में सोशल मीडिया पर जमकर अपनी जगह बनाई है। प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विरोध करने वालो के ब्यान भी मीडिया का हिस्सा बन रहे है। वही दूसरी तरफ मंत्री नन्द गोपाल नंदी के समर्थक इस पुताई कार्यक्रम को विकास का हिस्सा बता रहे है और शहर के सुन्दरीकरण की बात कह रहे है। अब देखना होगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

24 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago