तारिक खान
प्रयागराज. प्राइवेट अस्पतालों के खेल का एक नया मामला सामने आया है, जहा एक युवक को 3 दिन पहले एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उनको सास लेने में प्रॉब्लम थी। इसके बावजूत हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट किये बिना उसको एडमिट कर लिया। जिसके बाद उसको वेंटिलेटर पर रख दिया और 27 जुलाई शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल स्टाफ बोले की वो सही है और उसके बाद रात 9 बजे उनको मृत घोषित कर दिया।
ऐसा नहीं है कि अस्पतालों का पहला लापरवाही का मामला सामने आया है इससे एक के बाद एक लापरवाही के मामले सामने आये है. एसआरएन कोविड अस्पताल में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने सुसाइड कर लिया था तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को एक कोरोना मरीज अस्पताल से निकलकर कहीं लापता हो गया। 60 वर्षीय यह मरीज गवर्नमेंट प्रेस से रिटायर्ड हैं। 23 जुलाई को यह कोरोना की चपेट में आया था। वह अस्पताल में व्यवस्थाओं से क्षुब्ध था। इटावा जनपद के रहने वाले यह मरीज शहर के राजापुर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। तीन दिन पहले जब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हेंं ऑक्सीजन लगाया गया था। परिवार के लोगों से वह जब बात करते तो अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताते। उनकी बेटी ने ऑडियो भी वायरल किया है। उनकी बेटी व पत्नी शनिवार को शाम करीब चार बजे एसआरएन अस्पताल में कुछ सामान लेकर उन्हेंं देने गई थीं।
शाम को घरवाले गए थे। तो अस्पताल वार्ड के बाहर से ही वह उन्हें सामान भेजवा दिया। उस समय उन्होंने अपनी पत्नी से सिर्फ इतना कहा कि, मेरा यहां कोई नहीं है, जाओ तुम लोग। जब पत्नी व बेटी अस्पताल से घर पहुंची तो कुछ देर बाद ही अस्पताल की ओर से पत्नी को फोन कर यह बताया किया कि उनका मरीज अपने बेड पर नहीं है। इसी सूचना पुलिस को भी दी गई, छानबीन देर रात होती रही। एसआरएन के नोडल डॉ. सुजीत वर्मा ने बताया कि मरीज कोरोना संक्रमित था। वह अपनी इच्छा से अस्पताल से चला गया। स्टाफ के कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन मरीज चला गया। जिसके बाद 26 जुलाई को भागा क्रोना संक्रमित एसपी विजिलेंस आफिस के सामने मृत पाया गया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…