तारिक आज़मी
वाराणसी। सीबीएसई बोर्ड के दसवी का परीक्षा परिणाम आ चूका है। इस बार मेरिट लिस्ट नही बनी। फिर भी बोर्ड में सबसे अधिक स्कोर करने वाले छात्र का अंक 99.8% रहा है। 18 लाख के करीब छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। शहर बनारस में मेधावी छात्र-छात्राओं की भी कमी नही रही। इनमे से एक है रशा मुमताज़। सनबीम ग्रुप की छात्रा रशा मुमताज़ ने कुल 98.2% अंक इस परीक्षा में लाकर अपने विद्यालय, अपने माता पिता और अपने शिक्षको का नाम ऊँचा किया है।
हमने सवालों को पूछना शुरू किया। बेहद अदब के साथ रशा मुमताज़ ने हमसे बताया कि बेशक इस कामयाबी के पीछे हमारे टीचर्स ने अहम भूमिका निभाई है। उनकी मेहनत के वजह से इस कामयाबी के मुकाम तक पंहुची, बेहद सुकून का लम्हा हो सकता है ये मगर, मंजिल अभी और भी है। उन्होंने अपने टीचर्स के अलावा इस कामयाबी के लिए अपने वालदैन (माँ बाप) की दुआओं और ख़ास तौर पर माँ की मेहनत तथा वालिद की मेहनत का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया किस तरह हमारी पढाई के लिए हमारी वाल्दा (माँ) घर में ख़ामोशी का माहोल बनाती है ताकि हमारी स्टडी डिस्टर्ब न हो सके। कैसे वालिद (पिता) दिनों रात की मेहनत के बाद भी मुझे वक्त देकर हमारे पढाई में ज़रूरी टिप्स दिया करते है। रशा ने बताया कि माँ एक अहसास ही काफी होता है। माँ बाप मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरी कुवत है।
मुस्तकबिल (भविष्य) के बारे में हमारे सवाल के जवाब में रशा ने बताया कि अभी मंजिल काफी दूर है। लॉन्ग टर्म गोल को अचीव करना अभी काफी दूर है तो उसका तस्किरा करने का कोई खास मकसद नही होगा। हां बेशक उस लॉन्ग टर्म गोल को पाने की खातिर जो शार्ट टर्म गोल है उनमे अगले बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड टॉप करने की ख्वाहिश है। इसके लिए तैयारी अभी से जारी है। कोरोना महामारी के वजह से रुके वक्त का सही इस्तेमाल स्टडी में किया जा रहा है। पुरे वक्त का इस्तेमाल अच्छी किताबो को पढने के अलावा खुद के कोर्स से सम्बंधित सामग्री को पढने में गुज़र रहा है।
हमारे सवाल कि इस कामयाबी के लिए कितने घंटो की पढाई में वक्त गुज़ारा के जवाब में रशा ने बताया कि सुबह के वक्त स्कूल चलने की स्थिति में दो घंटे और शाम को लभग 4 घंटे की स्टडी करती थी। ये सिलसिला बदस्तूर जारी है, बल्कि अब और भी वक्त पढाई में गुज़रता है। उन्होंने बताया कि दिन भर की थकान भरे काम करने के बावजूद पापा हास्पिटल से आकर कुछ वक्त मेरे साथ ज़रूर गुजारते है। उनके द्वारा हमारे अध्यन से सम्बंधित जानकारी भी मिलती रहती है।
हमने रशा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये देते हुवे बिदा लिया। तालीम के साथ अच्छी तरबियत का एक जीता जागता उदहारण इस मासूम बच्ची के रूप में हमको नज़र आया। बेशक ये तरबियत वालदैन और टीचर्स की ही देन है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…