फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली इलाके में 5 साल से शारीरिक शोषण की शिकार न्याय की आस में थाने से लेकर एसपी आफिस भटक रही युवती ने आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले में युवती ने आरोपी के परिजनों पर टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के तीन भाइयों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
बात बनते न देख पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से किया तो उसे यहां भी लचर सिस्टम का सामना ही करना पड़ा. बमुशिकल हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए युवती के शोषण का मामला दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आरोप है कि महिला के टॉर्चर की कहानी इतने पर ही नही रुकी इस बार आरोपी के भाइयों ने महिला को सबक सिखाने की धमकी के साथ मामले में समझौता का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे आहत इस युवती ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया।
इस प्रकरण में पीडिता के परिजनों ने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. आरोप है कि महिला ने बार बार पुलिस को आगाह करते हुए जानकारी भी दी, पुलिस ने मामला भी दर्ज किया मगर कार्यवाही कोई भी नहीं किया. पीडिता की मांग पर मामले में विवेचक बदला गया। मामले की जांच करते हुए सीओ धौरहरा ने महिला के 164 के बयान दर्ज कराते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…