मो0 सलीम
वाराणसी। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खौफ का माहोल कायम है। अब इस संक्रमण ने मस्ती के शहर बनारस को भी अपने आगोश में ले लिया है। शहर में आज अचानक ही बड़ी ताय्दात में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद हडकम्प की स्थिति बनी हुई है।
आज जिले में शनिवार को सायं से रविवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 132 रिपोर्ट में से 15 तथा सायं तक प्राप्त 230 रिपोर्ट में से 45 सहित कुल 60 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी ककरमत्ता की 51 वर्षीया महिला की मृत्यु हो गई। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 858 हो गया है। जबकि 438 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 393 है, जबकि 27 की मृत्यु हो चुकी है।
आज पाए गए संक्रामक मरीजों में पहला 50 वर्षीय पुरुष वीडीए फ्लैट नरिया थाना लंका, दूसरी 34 वर्षीय महिला सेनपुरा थाना चेतगंज, तीसरा 65 वर्षीय पुरुष बड़ी गैबी देवरा की गली थाना लक्सा, चौथी 21 वर्षीय महिला खोजवा थाना भेलूपुर, पांचवी 70 वर्षीय महिला छित्तूपुर थाना लंका, छठा 52 वर्षीय पुरुष भूलनपुर थाना रोहनिया, सातवीं 11 वर्षीय बालिका नगवा थाना लंका, आठवीं 17 वर्षीय लड़की सरायनंदन नगवा थाना लंका, नवीं 40 वर्षीय महिला सरायनंदन थाना भेलूपुर, दसवा 55 वर्षीय पुरुष दारानगर थाना कोतवाली, ग्यारहवा 32 वर्षीय पुरुष ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका, बारहवां 39 वर्षीय पुरुष खोजवा बाजार थाना भेलूपुर, 13वीं 23 वर्षीय महिला विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, 14वां 31 वर्षीय पुरुष नदेसर थाना कैंट, 15वां 49 वर्षीय पुरुष खोजवां थाना भेलूपुर, 16वां 37 वर्षीय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कार्य करने वाला पुरूष मानिकपुर थाना मंडुआडीह, 17वां 23 वर्षीय फास्ट फूड का दुकानदार बंगाली टोला पैरालेश्वर थाना दशाश्वमेध, 18वां 26 वर्षीय पुरुष बीएचयू थाना लंका, 19वीं 17 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 20वीं 15 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह,की रहने वाली है
21वीं 12 वर्षीय छात्रा शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुआडीह, 22वीं 51 वर्षीय हाउसवाइफ महिला शंकरपुरम कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, 23वां 30 वर्षीय इलेक्ट्रिक का दुकानदार शंकरपुरम कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, 24वीं 23 वर्षीय छात्रा दारानगर थाना कोतवाली, 25वीं 28 वर्षीय हाउसवाइफ महिला छित्तूपुर थाना लंका, 26वां 46 वर्षीय डॉक्टर न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, 27वां 24 वर्षीय पुरुष गैलेक्सी हॉस्पिटल, 28वीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला दारानगर थाना कोतवाली, 29वा 36 वर्षीय पुरुष शिवपुर थाना शिवपुर, 30वां 65 वर्षीय पुरुष मैदागिन थाना कोतवाली, 31वां 52 वर्षीय इलेक्ट्रिक सामग्री का व्यवसायी गोविंद पूरा खुर्द राजा दरवाजा थाना चौक, 32वां 35 वर्षीय श्रमिक गोलाघाट रामनगर थाना रामनगर, 33वां 34 वर्षीय व्यवसायी इंडियन प्रेस कॉलोनी मलदहिया थाना सिगरा, 34वां 38 वर्षीय नमकीन की दुकान पर कार्य करने वाला नमक बाजार रामनगर थाना रामनगर, 35वां 28 वर्षीय पुरुष लक्शा थाना लक्शा, 36वां 28 वर्षीय पुरुष हैदराबाद गेट सुसुवाही थाना लंका, 37वां 30 वर्षीय अकाउंटेंट नमक बाजार रामनगर थाना रामनगर, 38वां 27 वर्षीय पुरुष कोरोन्टाइन सेंटर ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका, 39वां 30 वर्षीय पुरुष सूरत अपार्टमेंट मुगलसराय, 40वा 17 वर्षीय पुरुष भोगावीर थाना लंका,की रहने वाला है.
41वीं वर्षीय महिला भोगावीर थाना लंका, 42वां 8 माह का बच्चा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी, 43वां 24 वर्षीय पुरुष सावित्री भवन थाना मंडुआडीह, 44वां 28 वर्षीय प्राइवेट बैंक में काम करने वाला बड़ी गैबी थाना भेलूपुर, 45वां 48 वर्षीय पुरुष लहंगपूरा थाना चेतगंज, 46वीं 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विवेक नगर महामनापूरी सुसुवाही थाना लंका, 47वीं 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विवेक नगर महामनापूरी सुसुवाही थाना लंका, 48वां 25 वर्षीय पुरुष डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 49वीं 40 वर्षीय महिला डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 50वां 15 वर्षीय पुरुष डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 51वीं 66 वर्षीय महिला डुमरांव बाग कॉलोनी अस्सी थाना लंका, 52वीं 24 वर्षीय महिला कच्चवा रोड चौहानी पूरे थाना सेवापुरी, 53वां 28 वर्षीय पुरुष ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 54वीं 30 वर्षीय महिला ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 55वां एक 11 वर्षीय बालक ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 56वां 50 वर्षीय पुरुष ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 57वां 6 वर्षीय बालक ग्वालदास साहू लेन कालभैरव थाना कोतवाली, 58वीं 73 वर्षीय महिला लहंगपूरा थाना चेतगंज, 59वां 18 वर्षीय पुरुष लहंगपूरा थाना चेतगंज तथा 60वां 16 वर्षीय बालक लहंगपूरा थाना चेतगंज हैं। जबकि ईएसआईसी में 02 तथा दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज करा रहे 01 सहित कुल 03 कोरोना मरीज का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए रवाना किया गया।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…