Categories: UP

कोरोना के खौफ के साए में सुबह-ओ-शाम बनारस, 51 नए संक्रमित मिले, वही दो और मौतों का सबब बना कोरोना

मो0 सलीम

वाराणसी। सुबह-ओ-शाम बनारस में कोरोना संक्रमण रोज़ ब रोज़ अपने पैर पसारता ही जा रहा है. नियमो के तहत एक तरफ की खुलती दुकानों के बीच आज सुबह-ए-बनारस ने अपनी अलसाई आँखे खोली ही थी कि कोरोना ने भी शहर में अंगडाई ले डाली और एक एक साथ 51 नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना के खौफ ने शहर बनारस को अपने आगोश में ले लिया है।

हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर आज भी जारी है। आज बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद शहर बनारस में कोरोना ने अपने खौफ का परचम एक बार फिर लहरा दिया है। एक दो, या फिर दस बीस नही बल्कि शहर में आज आई रिपोर्ट में कुल 51 नए संक्रमित मिले है। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से आज दो और लोगो की जान चली गई है. वही अब तक कुल 36 लोगों की मौत का सबब कोरोना बन चूका है। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1530 हो गई है। जबकि 625 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 869 है।

आप इस आकड़ो पर नज़र दौडाए। शहर में बने हॉटस्पॉट को आप कलम से नही बल्कि टहलते घूमते खुद देख रहे है। यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा तो एक वक्त ऐसा भी आ सकता है कि गलियों के शहर बनारस में हर दो गलियों के बाद एक हॉटस्पॉट मिलेगा। आखिर प्रशासन भी आपको कब तक चिल्ला चिल्ला कर कहेगा कि सोशल डिस्टेंस बना कर रखे। आपकी मर्ज़ी है। इस भीड़ का आप हिस्सा बने रहना चाहते है या फिर खुद को और खुद के परिवार को सुरक्षित रखना चाहते है। घरो में रहे सुरक्षित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

2 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago