Categories: UP

फिर हुआ गंगा जमुनी तहजीब के मरकज़ बनारस में कोरोना का कहर, कुल 38 नए मामले आये सामने

ए जावेद/ मोहम्मद सलीम

वाराणसी। गंगा जमुनी तहजीब एक मरकज़ शहर बनारस में कोरोना संक्रमण लगातार पाँव पसारता जा रहा है। रोज़ ब रोज़ नए संक्रमितो की संख्या अपना खुद का रिकार्ड ध्वस्त करती जा रही है। एक बार फिर हुवे कोरोना के कहर ने शहर बनारस को दहला दिया है। आज शनिवार को दो शिफ्ट में आई रिपोर्ट के बाद कुल 38 नए कोरोना संक्रमण के मामले प्रकास में आये है।

शनिवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 29 नए मामले की पुष्टि हुई है। इस प्रकार आज शनिवार को शहर बनारस में कुल 38 नए मामलों की पहचान हुई है। शहर बनारस में कोरोना 26 मौतों का भी सबब बना हुआ है। आज आई रिपोर्ट के बाद जिले में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 798 हो चूका है। अब तक 432 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि अभी भी अस्पताल में 340 लोगों का इलाज चल रहा है।

आज शहर में पॉजिटिव आए मरीजों में 20 वर्षीय पहला मरीज 39 जीटीसी कैंट का रहने वाला है या सेना में कार्यरत है। 68 वर्षीय दूसरा मरीज दशाश्वमेध का रहने वाला है यह निजी अस्पताल में ड्राइवर है। 55 वर्षीय तीसरा मरीज गिलट बाजार शिवपुर का रहने वाला है। 32 वर्षीय चौथा मरीज मंडुवाडीह का रहने वाला है। दोनों कांटेक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिव पाए गए हैं। 32 वर्षीय पांचवा मरीज अमर नगर कॉलोनी सिगरा का निवासी है यह निजी बैंक में काम करता है। 20 वर्षीय छठवां मरीज आदमपुर का निवासी है यह निजी बैंक में काम करता है। 62 वर्षीय सातवां मरीज दाल मंडी नई सड़क दशाश्वमेध का रहने वाला है इसकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान है। 65 वर्षीय आठवां मरीज निजी अस्पताल कोतवाली का रहने वाला है यह डॉक्टर है। 47 वर्षीय 9वी मरीज काली महाल चेतगंज की रहने वाली है। 27 वर्षीय दसवीं मरीज बड़ी पियरी की रहने वाली है।

1 वर्षीय 11 वा मरीज, 9 महीना का 12 वां मरीज, 8 वर्षीय 13 वा, मरीज 27 वर्षीय 14वी मरीज, 33 वर्षीय 15वा मरीज, 58 वर्षीय 16वी मरीज कांटेक्ट ट्रैसिंग से पॉजिटिव पाए गए हैं और सुसुवाही लंका के रहने वाले हैं। 38 वर्षीय 17 वी मरीज संकट मोचन मंदिर के समीप लंका की रहने वाली है यह मुगलसराय में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। 61 वर्षीय 18वी मरीज संकट मोचन लंका की रहने वाली है यह गृहणी है। 54 वर्षीय 19 वा मरीज सोनिया सिगरा का रहने वाला है या प्राइवेट जॉब करता है। 75 वर्षीय 20वा मरीज चौखंबा चौक का निवासी है इनकम टैक्स में अधिवक्ता के पद पर कार्यरत है।

63 वर्षीय 21वी मरीज चौखंबा चौक की रहने वाली है यह ग्रहणी है। 60 वर्षीय 22वी मरीज सिगरा की निवासी है और यह गृहणी है। 30 वर्षीय 23 वा मरीज सिगरा का रहने वाला है और एक छात्र है। 43 वर्षीय 24 वा मरीज गुजराती गली सोनिया सिगरा का रहने वाला है। 39 वर्षीय 25 वा मरीज तुलसीपुर मंडुआडीह का निवासी है। 51 वर्षीय 26 वा मरीज बिर्दोपुर महमूरगंज का निवासी है। 13 वर्षीय 27 वी मरीज गुजराती गली सोनिया सिगरा की निवासी है। 9 वर्षीय 28 वा मरीज गुजराती गली सोनिया का निवासी है। 33 वर्षीय 29 वा मरीज सामने घाट लंका का निवासी है और प्राइवेट नौकरी करता है। 44 वर्षीय 30वी मरीज सुंदरपुर लंका की निवासी है या एक गृहणी है।

51 वर्षीय 31वी मरीज ककरमत्ता की निवासी है। 27 वर्षीय 32वी मरीज दशाश्वमेध की निवासी है या फरीदाबाद में एक बैंक में काम करती है। 65 वर्षीय 33 वा मरीज, 25 वर्षीय 34 वा मरीज, 27 वर्षीय 35वा मरीज, खोजवा भेलूपुर के निवासी हैं जो कांटेक्ट ट्रैसिंग से पॉजिटिव पाए गए हैं। 19 वर्षीय 36वी मरीज, 38 वर्षीय 37वी मरीज मंडुवाडीह के निवासी हैं और कांटेक्ट ट्रैसिंग से पॉजिटिव पाए गए हैं। 45 वर्षीय 38 वा मरीज दुर्गाकुंड भेलूपुर का निवासी है यह टेंट का कारोबार करता है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago