रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद, गाज़ियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है। विभिन्न संगठनों ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये जाने की मांग की जा रही है। नगर के लाल सरायें स्थित कलमकार भवन में फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने वार्ता करते हुए कहा कि विक्रम जोशी की हत्या की हम सभी पत्रकार कड़ी भर्त्सना करते हुए निंदा करते हैं।
फर्रुखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने देश व प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठनो से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता से पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाये जाने हेतु मांग की जाए, ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ घटने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए पीएम मोदी व देश के विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रियों से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल बनाकर भेंट की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने व अन्य समस्याओं से सम्बंधित मांग रखी जाए। गौरतलब हो कि वीते सोमवार देर रात पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले में बुधवार तड़के उनकी अस्पताल में उपचार के बाद मौत हो गई। प्रदेश सहित देश भर के पत्रकारों में साथी पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद गुस्सा है। वार्ता के समय वरिष्ठ पत्रकार/छायाकार रविन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…