फुल मुहम्मद “लड्डू”
वाराणसी। जन्माष्टमी के रात को चेतगंज थाना क्षेत्र के काली महल से एक टोटो चोरी हो गया था। पूरा टोटो चोरी जाने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दिया था। अभी तक टोटो की बैटरी निकाल कर चोर लेकर भाग जाते थे। मगर इस बार पूरा वाहन ही चोरी हो गया था। इस प्रकरण को स्थानीय चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने महज़ 48 घंटे के अन्दर ही हल करके मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामपुर नीवासी शमीम सिद्धिकी और बड़ी गैबी नीवासी ज़मीर खान के कब्जे और निशानदेही से चोरी गई टोटो के सभी पार्ट्स मय बैटरी बरामद कर लिया है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पानदरीबा चौकी इंचार्ज अर्जुनसिंह मय अपने हमराह क्षेत्र में गश्त पर थे और चोरी की घटना के खुलासे हेतु अपनी टीम से मंत्रणा ही कर रहे थे कि तभी मुखबिर ख़ास ने सुचना प्रदान किया कि 13।08।2020 की रात्रि में सरायगोवर्धन से जो टोटो चोरी हुई थी, उससे सम्बन्धित चोर औरंगाबाद चौराहे से पैदल दो बैट्री लिए हुए लक्सा की तरफ जा रहे है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अर्जुन सिंह मय हमराह पुलिस बल के लक्सा मार्ग पर पहुँचकर बैट्री लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 02 अदद चोरी की बैट्री बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह बैट्री एक टोटो की है जिसे हम लोग कृष्ण जन्माष्टमी वाली रात में काली महल से चुरायी थी और उसका बाडी, पूर्जा, पहिया सब अलग-अलग खोलकर पिशाच मोचन कुण्ड के सामने बने खण्डहर में छिपाकर रखे है। हम लोग रात में ही निकलकर चोरी करते है और रात में ही आने-जाने वाले राहगीरों को चोरी का सामान बेच देते है। दोनों व्यक्तियों को लेकर पिशाच मोचन कुण्ड के सामने बने खण्डहर के पास पहुँचकर टोटो का बॉडी और पार्ट्स बरामद करवाया। इस दौरान चेचिस जिस पर नंबर अंकित था को ई-चालान एप पर चेक करने पर टोटो सं0 यू0पी0-65 ई0टी0-0209 आया जो थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2020 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में शमीम सिद्दीकी पुत्र रफीक सिद्दीकी डी0-90/44 बाघरानी भवानी रमापुरा थाना लक्सा तथा ज़मीर खान पुत्र हासिम खान, बड़ी गैबी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी का निवासी है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा, उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा, का0 बृज बिहारी ओझा व का0 दिनेश कुमार यादव मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…