Categories: Crime

दुस्साहसिक अपराध – प्रधान को घर से बुला कर गोली मार किया हत्या, फिर घर जाकर खुद बदमाशी ने दिया घटना की जानकारी, उत्तेजित भीड़ द्वारा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी

संजय ठाकुर

आजमगढ़, प्रधान को पहले घर से पोखरी के पास बुलाया। उसके बाद सर में 6 गोलिया मार कर प्रधान की हत्या कर डाली। दुस्साहस की इसको हद ही कहेगे कि इसके बाद भी बदमाश भागे नहीं बल्कि उलटे प्रधान के घर जाकर घटना की जानकारी दिया और फिर आराम से टहलते हुवे चले गए। शायद स्थानीय पुलिस का आज दिन ही ख़राब रहा होगा कि एक तो क्षेत्र में ऐसी दुस्साहसिक घटना हो गई। वही आनन फानन में घटना स्थल पर पहुचने की जल्दी में पुलिस के वाहन से एक बालक के कुचल जाने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उत्तेजित हुवे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी ही फुक डाली। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायर भी किये।

घटना आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र की है। जहा शुक्रवार को घर से बुलाकर ग्राम प्रधान को गोलियों से भून दिया गया। हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंच रही पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। दोनों घटनाओं से लोग भड़क गए और बोंगरिया बाजार पुलिस चौकी पर धावा बोलकर आग लगा दी और वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। एसपी त्रिवेणी सिंह आसपास के कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने के चलते पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में दिक्कत आई। ढाई घंटे बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। डीएम राजेश कुमार, कमिश्नर, डीआईजी भी मौके पर पहुंचे।

वही दूसरी तरफ बवाल के बाद डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे के निर्देश पर एसपी ने एसओ तरवां मंजय कुमार और चौकी प्रभारी शिवभंजन को निलंबित कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की मदद दी गई है। इसके अलावा पारिवारिक लाभ योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की भी मदद दी जा रही है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम (45) पुत्र सुखराम को कुछ लोगों ने फोन कर गांव स्थित श्री कृष्ण पीजी कालेज के पोखरी के पास बुलाया। प्रधान के मौके पर पहुंचते ही पहले से मौजूद लोगों ने प्रधान के सिर में छह गोलियां मारकर हत्या कर दीं। इसके बाद बदमाश प्रधान के घर पर पहुंचे और घटना की सूचना देने के बाद आराम से गांव से निकल गए।

इधर पुलिस प्रशासन को जैसे ही प्रधान की दुस्साहिक हत्या की जानकारी मिली तो उसके हाथ पाँव फूलने शुरू हो गये। आनन-फानन में पुलिस टीम रवाना हो गई। इसी दौरान बोंगरिया बाजार चौकी के पास पुलिस की गाड़ी की चपेट में आकर गांव के ही सूरज (12) पुत्र जयश्री की मौत हो गई। दो-दो घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। आगजनी में चौकी पर चार बाइक भी जल गईं। बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। शाम सात बजे से शुरू हुआ बवाल साढ़े नौ बजे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस व भीड़ के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। बोंगरिया बाजार चौकी से लेकर प्रधान के गांव तक लोग सड़क पर उतर पड़े। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दुस्साहसिक घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। वही स्थिति तनावपूर्ण एवं नियंत्रण में है।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

22 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago