सैयद आसिफ
बरेली। राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने आज सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सांसदों का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कथित किसान हितेषी तीन अध्यादेश वापस ना लिए तो राष्ट्रीय किसान मोर्चा अपने आंदोलन को और तेज करेगा। उनका कहना था के केंद्र सरकार ने जो 5 जून को कथित किसान हितेषी कानून बनाया है वह किसान हितेषी नहीं बल्कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश के किसान आक्रोशित हैं। राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा 17 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन के पहले चरण के तहत देश के सभी 550 जिलों के जिला अधिकारियों के माध्यम से सरकार को जगाया था। उन्होंने चेतावनी दी अगर उपरोक्त किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं लिए गए तो, हम अभी दूसरे चरण के आंदोलन में आज 31 अगस्त को 31 राज्यों में 550 जिला मुख्यालय पर 543 सांसदों के पुतले जलाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
उस इसके बाद भी उपरोक्त किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं लिए गए तो 14 सितंबर को 31 राज्यों के 550 जिलों में आने वाले सभी तहसील मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायकों के पुतले जलाकर तीसरे चरण का आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा नरेश कुमार बहुजन क्रांति मोर्चा के भानु प्रताप सिंह मोहम्मद हसन महेश कठेरिया रूप सिंह कश्यप प्रदीप कुमार हरीश कुमार सोमबीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…