अहमद शेख
सिवनी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टूटे हुवे पुल को दिखाया गया है। इस सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक पुल अपने उद्घाटन के पहले ही नदी के पानी में बह गया। एक हंसी का मुद्दा भले आपके लिए मामला हो सकता है मगर ध्यान से सोचे तो जनता के खून पसीने की कमाई से आये टैक्स के करोडो रुपयों से निर्मित होने वाला पुल अपने उद्घाटन का फीता तक नही कटवा सका और जनता का पैसा पानी में बह गया।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है। हैरान करने वाली बात है कि यह पुल लगभग एक महीने पहले ही शुरू हुआ था। अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था। लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था। टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है। जहां नदी का बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है।
इस प्रकरण में जनपद के कलेक्टर राहुल हरिदास ने अपना बयान जारी करते हुवे कहा है कि हमने जांच के आदेश दे दिये हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कलेक्टर साहब के इस बयान के बाद भी सवाल उठाना लाजिम है। आखिर आम जनता का पैसा पानी में बहा है। सवाल ये उठता है कि आखिर कार्यदाई संस्था के कामो का निरिक्षण नही किया गया था। आखिर कैसे ऐसा काम हुआ कि बन कर तैयार हुआ पुल खुद के फीता कटने तक भी नही खड़ा रह सका।
गौरतलब है कि यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा के अंतर्गत आता है। जिसके विधायक बीजेपी के राकेश पाल हैं।अब देखना यह है कि पुल निर्माण एजेंसी पर प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल इलाके का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। जनता इंतज़ार में है कि आखिर क्या सिर्फ कार्यदाई संस्था पर ही कार्यवाही होगी अथवा इसके आगे जाते हुवे कामो में निरिक्षण करने वाले सरकारी अधिकारियो पर भी कार्यवाही होगी।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…