रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद: नगर के कलमकार भवन में फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक व अंग्रेजी के विभिन्न अखबारों से जुड़े रहे वयोवृद्ध पत्रकार महेशचंद्र अवस्थी उर्फ दादू भाई व स्पूतनिक के संपादक अरविंद शुक्ला को प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दादू भाई का बीती 20 अगस्त को स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान दादू भाई के भतीजे व फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी और दादू भाई की पौत्री दिव्या अवस्थी ने दादू भाई के बारे में बताया कि दादू भाई भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सक्रेटरी थे। उन्होने नेहरू जी के साथ काफी समय तक कार्य किए थे। दादू भाई का मन हमेशा अपने परिवार व गांव में लगा रहता था।
श्रद्धांजलि सभा में दादू भाई की पौत्री दिव्या अवस्थी व उनके पति शोभित जैन ने दादू भाई के जीवन के बारे में बताया कि दादू भाई का जन्म 10 सितंबर 1924 को हुआ था, जोकि 97 वर्ष तक अपना जीवन पूरी सादगी के साथ जिया। दादू भाई का अधिकांश जीवन अध्यात्म से जुड़ा रहा। दादू भाई दिल्ली सोनिया विहार की गुरू मीना माता जी महाराज (संस्था राधा स्वामी) के शिष्य थे, जिनसे नाम लिया हुआ था। दादू भाई ने अपने जीवन में काफी समय भजन-सुमिरन में बिताया था। पौत्री दिव्या ने बताया कि दादू भाई को चाचा नेहरू जी ही की तरह बच्चों से बहुत प्यार था। वह हृदय से निर्मल रहने के साथ ही अनुशासन प्रिय थे और जाति-धर्म से परे हटकर समानता की उनकी सोंच थी।
दादू भाई के परिवार में बड़े भाई सुरेश चंद्र अवस्थी, छोटे भाई दिनेश अवस्थी, रजनेश अवस्थी व योगेशचंद्र अवस्थी (साइंटिस्ट अमेरिका) के अलावा चार बच्चों में रीता द्विवेदी, रामजी अवस्थी, नीता दीक्षित हैं। एक पुत्र राममित्र अवस्थी का पहले ही स्वर्गवास हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में सेवानिवृत्त प्रभारी सूचनाधिकारी पूरनचंद्र मिश्रा, दादू भाई के पोता अमन अवस्थी, पौत्री छाया मिश्रा, गौरी दीक्षित, प्रपौत्र हार्दिक जैन, दामाद शोभित जैन, पत्रकार चंद्रशेखर कटियार, रवीन्द्र भदौरिया, इमरान हुसैन, दीपक सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, संदीप सक्सेना, रॉबिन कपूर, अरविंद शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अंचल दुबे, प्रभात कटियार, अनुराग पाण्डेय, मोहनलाल गौड़ आदि मौजूद रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…