Categories: Crime

इनामी बदमाश बदन सिंह की फरारी मामले में 5 सिपाही हुए बर्खास्त

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद, ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो की फरारी मामले में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पांच सिपाहियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभिन्न अपराधिक मामलों में नामजद ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दों को बीती 28 मार्च 2019 को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ फर्रुखाबाद से जनपद गाजियाबाद की एक न्यायालय में उसके ऊपर चल रहे मुकदमे की एसी के सिलसिले में अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो को दरोगा देशराज त्यागी, सिपाही संतोष कुमार, सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार, एवं ओमवीर सिंह, की निगरानी में गाजियाबाद भेजा गया था।

बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो की पेशी के बाद दरोगा एवं उक्त सिपाहियों ने उसको जनपद मेरठ के मुकुट महल नामक होटल में ठहराया था। जहां से दरोगा एवं पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से अपराधी बदन सिंह उर्फ बद्दो 28 मार्च 2019 को मौका पाकर होटल मुकुट महल से फरार हो गया था। इधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा एक जांच समिति को जांच सौंप कर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए दरोगा देशराज त्यागी को पूर्व में ही बर्खास्त किया जा चुका है। जबकि शनिवार की रात सिपाहियों के भी मामले में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने पांचों सिपाहियों को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago