रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सपा नेता व पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत निवासी गल्ला मंडी फर्रूखाबाद के विरुद्ध की भू-माफिया की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश। उप जिलाधिकारी सदर ने जांच आख्या में अवगत कराया कि सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत जो तत्समय सत्तारूढ़ दल की विधायक थी, ने कदाचित अपने प्रभाव का अनुचित प्रयोग कर वक्फ भूमि 3.65 एकड़ कुल मालियत रुपया (3 करोड़ 30 लाख 31 हजार) को अवैध/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने पक्ष में वसीयत के आधार पर आदेश करा लिया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत के विरुद्ध भू-माफिया की कार्यवाही की गई। साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह भी संज्ञानित हुआ है कि इस भूमि के अतिरिक्त अन्य भूमिया भी इसी वक्फ की हैं जिसको इसी प्रकार कूटरचित अभिलेखों के आधार पर खुर्दबुर्द किया गया है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर 01 माह में गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश हैं।
इसी कड़ी में बीते वर्ष पूर्व सपा विधायिका के बेटे पर सरेआम गुंडगर्दी करने व रंगदारी न देने पर बीच बाजार में फायरिंग कर दो लोंगों के घायल करने के आरोप में सख्त कार्रवाई की गई थी। उसके बाद से ही उर्मिला राजपूत पर सरकार का शिकंजा कसना शुरू हुआ तो आज तक उससे उबर नहींं पायीं। इसके साथ ही उर्मिला राजपूत की राजनीति में बनी हुई छवि को भी ग्रहण लगना शुरू हो गया है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…