Categories: Morbatiyan

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ – वाह मुरादाबाद पुलिस, न्यायालय का आदेश पत्रकार नहीं है दोषी, थाना प्रभारी कहे नही, पत्रकार है अपराधी

तारिक़ आज़मी

उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया कई बार अपने अधिनस्थो को आदेश दे चुके है कि पत्रकारों के मामले को संजीदगी से देखा जाए। उनको सही तवज्जो दिया जाए। उन्हें सम्मान दिया जाए। मगर उत्तर प्रदेश पुलिस है कि वह अपनी मनमानी पर ही उतारू रहती है। इसी मनमानी का एक जीता जागता उदहारण है बलिया के फेफना में हुआ पत्रकार हत्याकांड। मगर शायद मुरादाबाद की पुलिस है कि इससे भी सबक नही ले रही है। वैसे तो प्रभाकर चौधरी की गिनती प्रदेश में सख्ती से काम करवाने वाले आईपीएस में होती है। मगर मुरादाबाद पुलिस के एक इस्पेक्टर शायद उनकी भी आँखों में धुल झोकने का प्रयास कर रहे है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। उक्त थाना क्षेत्र के निवासी पत्रकार जरीस मलिक एक श्रमजीवी पत्रकार है। उनका अपना खुद का एक साप्ताहिक अख़बार है जो उनकी रोज़ी रोटी भी चलाता है। ईमानदारी से पत्रकारिता करने का जज्बा आज उनकी जान का दुश्मन बन चुका है। जरीस मिया ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी ईमानदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता जब उनकी जान की दुश्मन बनेगी तो स्थानीय थाना भी उनके खिलाफ अपने विरोध का बिगुल फुक देगा।

पत्रकार जरीस मलिक ने बताया कि उन्होंने एक दुर्दांत अपराधी के खिलाफ खबर लिखा था। उस अपराधी ने खबर पढ़ी और आग बगुला हो गया। फोन करके जरीस मलिक को धामिया देने लगा और उनका अख़बार बंद करवा देने की धमकी के साथ जान से मारने और शहर से गायब करवा देने की धमकी दे डाली। पत्रकार ने एक ही सहारा समझ कर पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई तो उलटे स्थानीय थाना प्रभारी ने पत्रकार को ही अपराधी घोषित कर डाला। पत्रकार ने अपना दुखड़ा जाकर कप्तान साहब से सुनाया और बताया कि उक्त दुर्दांत अपराधी उनके खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाने की फ़िराक में है। कप्तान साहब ने मामले में जाँच का आदेश स्थानीय क्षेत्राधिकारी को दिया और मामले में जाँच कर कार्यवाही को कहा।

जब पत्रकार अपनी जाँच के सिलसिले में क्षेत्राधिकारी के सम्पर्क में पंहुचा तो पता चला कि पत्रकार को अपराधी थाना प्रभारी जी घोषित कर चूके है। अब पत्रकार दर दर ठोकर खा कर खुद की सफाई दे रहा है कि सम्पत्ति विवाद में उनके ही एक परिचित में उक्त सभी फर्जी मुक़दमे किये थे, मगर अदालत ने उन सभी मामलो में उसको बैज्ज़त बरी कर दिया है। समस्त आदेशो की कापी कप्तान साहब को दिया जा चुका है। वही थाना प्रभारी दबंग अपराधी की तरफदारी करते दिखाई दे रहे है और पत्रकार को ही उल्टा अपराधी कह रहे है। अब पत्रकार को खुद नहीं समझ आ रहा है कि क्या इस्पेक्टर साहब न्यायालय के आदेश से बड़े है या फिर वो अदालत के फैसले को नहीं मानते और खुद को ही सबसे बड़ा जज और अदालत समझ रहे है।

बहरहाल, पीड़ित पत्रकार इन्साफ की तलाश में दर बदर है। उसको ये खौफ भी है कि दुर्दांत अपराधी उसकी हत्या कर सकता है। साथ में एक और डर भी है कि उसको झूठे मामले में फंसाया भी जा सकता है। वही इन्साफ के लिए उम्मीद भी है कि क्षेत्राधिकारी अपनी जाँच में इन्साफ उसको दिलवायेगे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago