हर्मेश भाटिया
रामपुर. जब रक्षक ही भक्षण पर उतर आये तो आखिर समाज कहा जाए। यहाँ तो मामला बेजुबान जानवर का है। जिसके खुद को रक्षक कहने वाले ही उसकी जान के दुश्मन को बेच डाला। मामला रामपुर के नगर पंचायत मसवासी क्षेत्र का है। जहा एक अधिशासी अधिकारी और एक पशु चिकित्सक पर एक गाय को गौकशो के हाथो बेचने का आरोप लगा है।
नगर पंचायत मसवासी के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा एवं पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार द्वारा गौशाला से गोकशी करने के लिए पशु तस्कर को गाय बेचे जाने के गंभीर आरोप का मामला प्रकाश में आया है। जिससे लोगों में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत मसवासी में अस्थाई गौशाला है, जहां पर कम गाय ही बंधी रहती हैं। आरोप है कि पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने नगर पंचायत मसवासी के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा से सांठगांठ करके पशु तस्कर को गाय बेच दी। जब वह पशु तस्कर गाय को लेकर ग्राम विजारखाता से निकल रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सुचना पाकर मौके पर पुलिस भी आ गई और पशु तस्कर एवं गाय को पुलिस चौकी ले आई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, और लोगों में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गुस्सा भड़कने लगा। जनता अधिशासी अधिकारियों पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के द्वारा सांठगांठ के चलते पशु तस्कर को गाय बेची गई है। लोगों का कहना है कि जब नगर में दो करोड़ की लागत से गौशाला बन रही है, तब ऐसे माहौल में भी अधिशासी अधिकारियों चिकित्सक द्वारा गायो को बेचा जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ दर्जनों लोगों द्वारा एफआईआर के लिए तहरीर दी गयी।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…