Categories: Politics

थारु महिलाओं के उत्पीडन के विरोध में कांग्रेस आई महिलाओ के समर्थन में, इन्साफ की किया मांग

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= बीते दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन व कोर ऐरिया में बसे थारू क्षेत्रों के गांव सिघहियां में बकरियों के जंगल में चराने को लेकर थारू जनजाति की महिलाओ और दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर और दुधवा के कर्मचारियों से विवाद को लेकर थारू महिलाओ ने डिप्टी डायरेक्टर पर उनके साथ आये दिन उनको डराने धमकाने, धन उगाही, मारपीट और छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाये थे।

जिसके बाद जनजाति की महिलाओं ने गौरीफंटा कोतवाली में डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद कोतवाली में डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था। लेकिन उसके बाद दर्ज किए गए मुकदमे को फर्जी बताकर मुकदमे को खारिज करवा दिया गया। जिससे थारू जनजाति की महिलाओं में जमकर आक्रोश आ गया। उन्होंने पलिया पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय पर वन विभाग और डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद के पास पहुंच कर उनसे न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई।

बातचीत में जनजाति के थारू महिलाओं ने बताया कि दुधवा के वनअधिकारी उनके साथ आए दिन अभद्रता करते हैं, और उनको बेवजह ही फर्जी केसो में फंसा कर धन उगाही भी करते हैं। वहीं बीते दिन हुई बातचीत के दौरान डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर और उनके कर्मचारियों के द्वारा उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके चलते उन्होंने तहरीर कोतवाली गौरीफंटा में दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन हमें फर्जी बताकर मुकदमे को खारिज कर दिया। जो कि सरासर गलत है। अब हमने आगे की कार्यवाही के लिए आला अधिकारियों के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद से भी न्याय की गुहार लगाई है। कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद ने जनजाति की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और उनके साथ आए दिन हो रहे शोषण को देखते हुए पूरी तरह से आला अधिकारियों से बात कर न्याय दिलाने की बात कही है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

3 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

21 hours ago