आदिल अहमद
गुवाहाटी: असम और भीडतंत्र कोई नई बात नही रह गई है। भीड़ द्वारा हमला करना असम में आम बात होती जा रही है। कामरूप ग्रामीण में स्थानीय लोगों द्वारा एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और ऊपरी असम के जोरहाट जिले में चाय बागान के श्रमिकों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के कारण हुई पिटाई में युवक की मौत हो गई थी। अब महज़ 48 घंटो में ही भीड़ द्वारा दो अलग अलग हमले की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिला मुख्यालय बिश्वनाथ चाराली से लगभग 9 किमी दूर प्रतापगढ़ टी इस्टेट में दिहाड़ी मजदूर, सबिन पर कथित तौर पर हमला करने के बाद एक पेड़ से बांध दिया गया और उसके भाई नबीन गौर के दोस्तों ने उसे पीटा। पुलिस ने कहा।”साबिन और नबीन, दोनों दिहाड़ी मजदूर गुरुवार को झगड़े के दौरान भिड़ गए, जिसके दौरान साबिन ने नबीन को एक नुकीली चीज से पीटा।नबीन को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।शुक्रवार को, नबिन के दोस्त, जानकारी मिलने पर, सबिन की तलाश में आए, उसे पास के एक पेड़ से बांध दिया और उसे पीटा।” जब तक बिस्वनाथ पुलिस साबिन को अस्पताल ले जाती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा। “हमने इस संबंध में लेपा नायक, भाया नायक, लाला नायक और महेश गोर को पकड़ा है।”
हालांकि एक अन्य घटना में पुलिस ने शनिवार को मजन नाथ को बचाने में उस वक्त कामयाबी हासिल की, जब जिला मुख्यालय, बोंगईगांव शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर देवगांव में स्थानीय लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने कहा ”आदतन नशेड़ी मजन ने शनिवार को कमलेश्वर नाथ के घर के अंदर घंटे तक हंगामा किया और वहीं सो गया। एक महिला ने उसे फर्श पर पड़ा पाया और पहचान न पाने पर उसे अंदर बंद कर दिया और स्थानीय लोगों को बुलाया। वे आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी, “पुलिस ने कहा।”मजन को नज़दीकी, बोइतमारी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पाया गया कि वह एक चोर नहीं था, बल्कि एक नशेड़ी था जिसने दरवाज़ा ढूंढा और नशे में सो गया”
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…