फुल मुहम्मद “लड्डू”
वाराणसी। परेशान हाल बुनकर समाज अपने अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ने की तैयारी में कमर कस चुका है। पहले से ही बेकारी और कम कारोबार के कारण रोज़ी पर मार झेल रहे बुनकर समाज को मिलने वाली बिजली बिल की रियायत को खत्म करने के सरकार के फैसले के बाद, मान मनव्वल का सिलसिला खत्म कर बुनकर समाज अब इसकी जद्दोजहद की लड़ाई लड़ने को खड़ा है।
इसी क्रम में सोमवार को दोपहर में हैंसतल्ले चौदहों के सरदार मकबूल हसन अशरफी के आवास पर सभी चौदहों मोहल्ले के सरदारो की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में एक मत से फैसला लिया गया है कि आज 1 सितम्बर 2020 से उत्तर प्रदेश के सभी पावरलूम बंद कर दिया जायेगा। बताते चले कि इस बंदी को बुनकर समाज की भाषा में मुर्री बंद कहा जाता है। इस बैठक में सपा के कई नेता और कार्यकर्ताओ ने भी शिरकत किया और बुनकर समाज के इस फैसले का स्वागत करते हुवे कंधे से कन्धा मिला कर लड़ाई लड़ने का सपा जनो ने आश्वासन दिया।
बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलशाद अहमद ढिल्लू, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मिथिलेश साहनी, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, रेयाज़ुद्दीन अन्सारी, मुमताज़ अहमद, जमाल अन्सारी, आदि उपस्थित रहे। सभी सपाजनों ने एक स्वर में बुनकर बिरादरान के मुर्री बंद का समर्थन किया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…