Categories: Religion

लगभग 6 महीने बाद खुला आम जनता के लिये हज़रत निजामुद्दीन का आस्ताना

तारिक़ खान

नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद की गई दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह रविवार को एक बार फिर आम जनता के लिए खुल गई है। दरगाह में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन कर सकें, इसके लिए जगह-जगह निशान भी बनाए गए हैं। लोगों के लिए सैनेटाइजर्स भी रखे गए हैं।

बता दें कि मार्च में तबलीगी जमात मुख्यालय में कोरोनावायरस के कई सारे मामले सामने आए थे, जिस वजह से ये कोविड-19 हॉटस्पॉट बन गया था। इस वजह से दरगाह के आसपास का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन में आ गया था और इसे बंद कर दिया गया था। अब लगभग 6 महीने बाद दरगाह एक बार फिर से आम जानता के लिए खोल दी गई है। यहां आने वाले लोगों को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगे और उन्हें 15 मिनट के अधिक समय तक रुकने की अनुमति नहीं होगी।

दरगाह में आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करने के लिए कई सारी जगह बनाई गई हैं। साथ ही दरगाह के अंदर लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। दरगाह में लोगों को बैग या सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही यहां किसी को प्रतीक्षा करने या बैठने की भी अनुमति नहीं होगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago