Categories: UP

बस चालक की बड़ी लापरवाही पैर ब्रेक की जगह डैशबोर्ड रख कर चला रहा था बस, वीडियो हुआ वायरल तो आरएम ने बिठाया जांच

सैयद आसिफ

बरेली:- रोडवेज चालक ने बस यात्रियों की जान जोखिम में डालकर पैर डैशबोर्ड पर रखकर बस हाईवे पर दौड़ा दी और तेज आवाज में गाना बजा दिया। सहमे यात्रियों ने चालक को समझाया लेकिन वह नहीं माना। एक यात्री ने डैशबोर्ड पर पैर रखकर रोडवेज बस दौड़ा रहे चालक की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। ये वाकया मुरादाबाद से बरेली जा रही रोडवेज बस में हुआ।

क्या आपने देखा है कि कोई रोडवेज बस का ड्राइवर बस चलाते वक्त एक पैर ब्रेक की जगह डैशबोर्ड पर रखकर बस चला रहा हो, शायद नहीं।  पर बरेली में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस का ड्राइवर यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए एक पैर डैशबोर्ड पर रखकर बस को सड़क पर दौड़ा रहा है। चालक की लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

बस चालक का एक पैर ब्रेक की जगह डैशबोर्ड पर रखे हुए बस अपनी स्पीड पर सड़क पर दौड़ने का यह नजारा बरेली का बताया जा रहा है। जहां रोडवेज के बस चालक ने बस में सफर कर रहे यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए नेशनल हाईवे बरेली दिल्ली पर बस को दौड़ाया है। बस अपनी रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है और बस चलाने वाला चालक मस्ती के अंदाज में अपना एक पैर डैशबोर्ड पर रखकर रोडवेज बस को चला रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 सितंबर का है, जब उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रही थी। तभी नेशनल हाईवे 24 पर ड्राइवर ने लापरवाही से बस चलाना शुरु कर दिया और देखते ही देखते उसने अपना एक पैर डैशबोर्ड पर रखकर बस को तेज रफ्तार पर दौड़ाया।

जिस वक्त बस के ड्राइवर एक पैर से बस को सड़क पर दौड़ा रहा था बताया जा रहा है कि उस वक्त बस में यात्री भी सफर कर रहे थे और उन्हीं यात्रियों में से किसी एक यात्री ने चालक की लापरवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर  वायरल कर दिया। वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज के अधिकारी जांच के बाद  कार्यवाही की बात कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago