Categories: UP

देश में बढ़ी बेरोजगारी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार है जिम्मेदार – अरुण विद्यार्थी

तब्जील अहमद

कौशांबी। देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस के लोगों ने भिक्षा मांग व इंजीनियर, एलएलबी ब्रांड पकोड़े बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया।  पार्टी कार्यालय से निकला यह जुलूस ने जिला मुख्यालय चौराहे व तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस कार्यक्रम को कांग्रेस का समर्थन हासिल था.

कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव पूर्व अपने घोषणापत्र में देश के प्रधानमंत्री ने यह वादा किया था, कि वह प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नए रोजगार देंगे। लेकिन इसके विपरीत इन 7 सालों में 2 करोड़ से अधिक नौकरियां प्रतिवर्ष कम हुई। अब तक इन 7 सालों में 15 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। जिसके लिए पूरी तरह से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही सरकार जिम्मेदार है।

कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस के युवा नेता वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि इस सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैए से जहां बड़ी संख्या में रोजगार गए हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने जो नए नियम तय किए हैं उनके अनुसार 5 साल तक संविदा नौकरी करने के बाद ही लोगों की सरकारी नौकरी होगी। इससे नौकरी करने वाले युवाओं का शोषण बढ़ेगा उन्होंने सरकार से मांग किया कि वह अपने इस निर्णय को तत्काल वापस ले नहीं तो पूरे प्रदेश में इसके विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत्ति की आयु 50 साल किए जाने का भी विरोध किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्दीकी, तलत अजीम, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, वेद प्रकाश पाण्डेय,  देवेश जी, बरसाती लाल पंडा, मिसबाहउल एन, राजेंद्र त्रिपाठी, आबिदा बेगम, कौशलेश द्विवेदी, रजनीश पांडे, शमीम आलम, शशि त्रिपाठी, तमजीद अहमद, जितेंद्र शर्मा, फूलचंद्र पासी, भारत गौतम, इजहार अब्बास, छितानी दिवाकर, हरीश मिश्रा, मथुरा दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago