Categories: National

कोरोना का कहर – अब तक कुल 72,775 मौतों का सबब बन चुका है मुल्क में कोरोना, आज मिले 76 हज़ार के करीब संक्रमित

तारिक़ आज़मी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कुल संक्रमितो की संख्या 42 लाख 80 हज़ार पार कर गई है साथ ही भारत कोरोना संक्रमितो में दुनिया में दूसरा सर्वाधिक केस वाला देश हो गया है। भारत के आगे अब केवल अमेरिका है जहा 62 लाख से अधिक संक्रमितो की संख्या है। साथ ही भले मृत्य का प्रतिशत भारत में 2% से नीचे है मगर कुल मृतकों की संख्या 72 हज़ार 700 पार कर गई है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  42.80 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या  42,80,422 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,809 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1133 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 33,23,950 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 8.83 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.90% पर चल रहा है। यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 6.90 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 10,98,621 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है। वहीं, अब तक कुल टेस्ट की संख्या 5,06,50,128 हो चुकी है।

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। वहीं राज्यवार आंकड़ों को समझें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (16,429) में देखने को मिले। दूसरे नंबर आंध्र प्रदेश 8,368 संक्रमितों के साथ पहुंच गया है। इसके बाद तमिलनाडु में 5,776, कर्नाटक में 5,773 और उत्तर प्रदेश 6,568 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बात करें राज्यवार मृतकों की संख्या की, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 423 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। 24 घंटों में मृतकों के मामले में कर्नाटक दूसरा राज्य है जहां 141 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु 89, आंध्र प्रदेश 70, वेस्ट बंगाल 58 और उत्तर प्रदेश में 56, मौते दर्ज किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago