Categories: National

कोरोना का जारी है मुल्क में वार, कुल संक्रमितो की संख्या हुई 48 लाख 46 हज़ार पार, अब तक 80 हज़ार के लगभग मौतों का सबब बन चुका है कोरोना

तारिक़ आज़मी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कुल संक्रमितो की संख्या 48 लाख 46 हज़ार पार कर गई है। साथ ही भले मृत्य का प्रतिशत भारत में 2% से नीचे है मगर कुल मृतकों की संख्या 79 हज़ार पार कर गई है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  48.46. लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सोमवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या  48,46,427 हो गई है।

Demo Pic

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92,071 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1136 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 37,80,107 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 9.86 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। पॉजिटिविटी रेट 9.40 प्रतिशत है. 11 सितंबर को 9,78,500 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,72,39,428 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। वहीं राज्यवार आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 22,543 नए मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 9,536, कर्नाटक में 9,894 उत्तर प्रदेश में 6,205 और तमिलनाडु में 5,993 नए मामले सामने आए हैं, इसी तरह मृतकों की संख्या में भी शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 416 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कर्नाटक में 104, उत्तर प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 74, आंध्र प्रदेश में 66 और लोगों की मौत हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

16 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

24 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago