Categories: UP

उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैक (बिल्थरारोड) अध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को भारी मतों से शिकस्त देकर इन्द्र प्रताप सिंह “इन्नू” ने लगाया जीत की हैट्रिक

संजय ठाकुर

बलिया। सहकारी विकास बैंक के चेयरमैन पर पर आज हुवे चुनाव में निर्दल प्रत्याशी इन्द्र प्रताप सिंह “इन्नू” ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा समर्थित उम्मीदवार दया वर्मा को भारी मतों से हरा कर लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराया है। मतदान समाप्त होने के बाद गिनती के पुर्व भाजपा समर्थित प्रत्याशी दया वर्मा ने जमकर हंगामा काटा था। सत्ता के दबाव के साथ हंगामा करते दया वर्मा ने इन्द्र प्रताप सिंह “इन्नू” की दावेदारी को ही चैलेन्ज किया था और चुनाव निरस्त करने की मांग किया था। इस हंगामे के दौरान पुलिस वैसे तो मूकदर्शक ही बनी रही। आखिर तीन घंटे चले भाजपा समर्थित प्रत्याशी के हंगामे के बाद देर शाम 7 बजे मतगणन शुरू हुई और जीत का सेहरा इन्द्र प्रताप सिंह “इन्नू” के सर बंधा।

कम हुई पोलिंग

इसके पहले 1570 वोटरों की मतदाता सूची में बकायेदार होने के कारण 124 वोटर मतदान के लिए अयोग्य घोषित हुवे। जिसके कारण कुल 1446 वोटर उक्त चुनाव में मतदान हेतु योग्य थे। सुबह से शाम 4 बजे तक चले मतदान में कुल 524 मत पड़े। इस प्रकार कुल 36।24 फीसद मतदान हुआ। पुरे दिन मतदान में वोटरों की लाइन लगी रही।

जमकर उडी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

मतदान के लिए तीन थानों की फ़ोर्स तैनात किया गया था। शांति पुर्वक मतदान संपन्न हो इसके लिए क्षेत्राधिकारी स्वयं उपस्थित रहे। मगर प्रशासन के आँखों के सामने ही सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उडती हुई दिखाई दी। लम्बी कतारों में खड़े मतदाताओ के बीच कोई सोशल डिस्टेंस का नियम ही काम नही किया। ये सब कुछ अपनी आँखों के सामने होता देख कर भी प्रशासन मूकदर्शक ही बना रहा, उसका केवल एकमात्र उद्देश्य शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाना था।

भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जमकर काटा हंगामा

मतदान शांतिपूर्वक पूरा होने के बाद प्रशासन अभी राहत की साँस ही ले रहा था कि थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी। इस बीच मतदान खत्म होते ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार दयानंद वर्मा द्वारा दूसरे प्रत्याशी और निवर्तमान अध्यक्ष की उम्मीदवारी की वैधता को ही गलत बताते हुए लिखित शिकायत देकर हंगामा शुरू कर दिया गया। स्थिति ये रही कि सत्ता पक्ष का दबाव बड़ा काम आ रहा था और भाजपा समर्थित उम्मीदवार अपना हंगामा काट रहे थे। उनकी चुनाव अधिकारी से चुनाव ही निरस्त करने की मांग थी।

इस हंगामे का सूत्र बना निर्दल प्रत्याशी और निवर्तमान अध्यक्ष की उम्मीदवारी पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा लगाया गया सवालिया निशाँन। लिखित शिकायत देकर भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दरमियान चुनाव अधिकारी असमंजस में दिखाई दिए। तीन घंटे लगातार चली मान मनौव्वल के बाद आखिर शाम ढले 7 बजे के बाद मतगणना शुरू हुई,

बंद कमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ हुई मतगणना

शाम 7 बजे के बाद आखिर भाजपा समर्थित प्रत्याशी का हंगामा ठंडा हुआ। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ठन्डे हुवे हंगामे के बाद मतगणना बंद कमरे में शुरू हुई। इस दरमियान मीडिया को मतगणना स्थल से दूर रखा गया। बंद कमरे में प्रत्याशियों की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मतो की गिनती संपन्न हुई और इंद्र प्रताप सिंह “इन्नु” को विजय श्री प्राप्त हुई।

किसको कितना मिला वोट

चुनाव लाख हंगामे भरा रहा मगर परिणाम एकतरफा ही हुआ। लगातार तीसरी जीत दर्ज करने वाले इंद्रा प्रताप सिंह “इन्नु” ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को भारी मतो से पटखनी दिया गया। इस चुनाव में 376 मत निर्दल इन्द्रप्रताप सिंह को मिला, वही भाजपा समर्थित प्रत्याशी दया वर्मा को मात्र 146 मतो से संतोष करना पड़ा। साथ ही तीसरे प्रत्याशी राजन को मात्र 1 मत मिला। कुल 5 मत अवैध निकले। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी को 232 मतो से हरा कर इंद्र प्रताप सिंह ने जीत का परचम लगातार तीसरी बार लहराया है।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

16 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago