Categories: Entertainment

इंडियाज़ नेक्सट सुपर मॉडल ऑफ द ईयर 2020 season-1 का ग्रैंड फिनाले 9 नवम्बर को प्रयागराज मे

मो0 कुमैल

प्रयागराज,.फैशन के इस बढ़ते दौर मे पेजेंट सीरीज ला रहा एक ऐसा शो  जिसमे हर कोइ भर सकेगा अपने सपनो कि उडांन और करेगा अपने सपने पूरे। इस शो के आयोजक मिस्टर प्रयागराज रह चुके अंचलेश पाण्डेय (एक्टर & मॉडल) ने हमे बताया कि इस शो का ग्रैंड फिनाले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले मे होगा ताकि लोग उत्तर प्रदेश और प्रयागराज कि संस्कृति को जाने और इससे रूबह रू हो। इस शो का ग्रैंड फिनाले 9 नवंबर को होगा । इस के साथ साथ प्रतिभागी पूरे भारत कि संस्कृति को दिखाएंगे।

प्रतिभागीयो को खास ग्रूमिंग देने आ रही  कबीर टोंक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की  असिस्टेंट डायरेक्टर (मिसेज इंडिया और इंटरनेशनल रनवे माडँल )प्रतिमा राए जोकि ग्रूमिंग के साथ साथ फैशन के इस बढ़ते दौर को बताएंगी,वह इस शो कि है शोस्टॉपर भी है। इस शो को ज़़ज करने आ रही (मिसेज इंडिया ग्लोबल ब्यूटी 2019) फेम शलिनी भाटिया और (मिस इंडिया टुरिसंम कुईन इंटरनॅशनल) राजश्री सिन्हा।

इस शो के मुख्य अतिथी डाइरेक्टर और कबीर टोंक इंटरटेनमेंट के एम0डी कबीर टोंक हैं। मॉडल्स को अपनी फ़िटनेस और फिट रहने के लिए एक खास सेशन देने आ रही डाइटशियन प्रीति, फाउंडर ऑफ (प्रीति डाईट क्लीनिक) और इस शो  के मीडिया पार्टनर है PNN24 news, साथ ही इस शो के पार्टनर्स है, पिज़्ज़ा क्लब99, साक्षी मेक ओवर& ब्यूटि सलोन,  राजश्री वैनिटी सलोन, मेकप आर्टिस्ट निधि, स्टेज ब्इट इवेन्ट स्ट्रेस&सवेर्स। जो कि हमारे इस शो को ग्रैंड शो बनाने मे मदद गार है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago