Categories: CrimeKanpur

देखे वीडियो – लड़की का पीछा करना पड़ा भाजपा नेता को महंगा, बीच सड़क सैडल और चप्पलो से पीटे भी गये, और वीडियो भी वायरल हो गया

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर के एक भाजपा नेता को लड़की का पीछा करना आज उस समय महंगा पड़ गया जब बीच सड़क पर नेता जी की चप्पलो से महिलाओं ने सुताई कर डाली। इस दरमियान चप्पलो से पिटे नेता जी का किसी ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो गया। नेता जी, एक तो कूटे भी गए उसपर से अपनी इज्ज़त का कचरा भी करवा बैठे।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि एक महीने से बीजेपी नेता युवती का पीछा करते हुए दोस्ती का दबाव बना रहा था। जब युवती ने परिजनों को बात बताई तो आरोपी नेता जी की परिजनों ने जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी मनीष पांडेय गोविंदनगर विधानसभा सीट के कल्याणपुर से बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष बताया जा रहा है।

परिजनों के मुताबिक वह एक महीने से युवती का पीछा कर रहा था। बुधवार को युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बीजेपी नेता मनीष पांडेय की जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई की। इस दौरान बीजेपी नेता को सैंडल से भी पीटा गया। पिटाई के बाद परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि मनीष पांडेय राह चलते युवती से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने मनीष को दबोचने की योजना बनाई थी।

युवती के परिजनों ने मनीष को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया। पीड़ित युवती ने मनीष को मिलने के लिए बुलाया था। जैसे ही मनीष पहुंचा तो पूरे परिवार ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

बीजेपी नेता मनीष पांडेय की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनीष बाइक पर बैठा है। इसी दौरान कुर्ता और जींस पहने एक शख्स ने बाइक से धक्का देकर गिरा दिया और मनीष को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दो महिलाएं आईं और जूते-चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वही इस घटना के सम्बन्ध में आरोपी भाजपा नेता मनीष पांडेय ने बताया, कि ‘लड़की से मिलने के लिए गया था। मेरी एक महीने से बातचीत हो रही थी। आज मिलने के लिए गया बुलाया था और मेरे साथ यह सब हो गया। पता नहीं किसी ने भड़का दिया या फिर किसी के कहने पर मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया गया।’ इस मामले में कल्याणपुर इंस्पेटर का कहना है कि यदि किसी तरह की तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 hour ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago