तारिक़ खान
कानपुर। डॉ कफील खान आज जेल से देर रात 12 बजे के बाद रिहा हुवे। एक स्मार्ट और गुड लुकिंग शख्सियत डॉ कफील जेल से बाहर आने के बाद पहचान में नहीं आ रहे थे। बेतरतीब बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ कफील को पहचान पाना मुश्किल था। बताते चले आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में डॉ कफील की हिरासत को गैरकानूनी करार दिया था और तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। इस दरमियान डॉ कफील को जेल से दिन भर रिहा नही किया गया। जेलर को जिलाधिकारी का रिहाई आदेश नही मिला था।
कफील संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले साल अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत करीब साढ़े सात महीने से मथुरा जेल में बंद थे। हाईकोर्ट ने मंगलवार को आदेश सुनाते हुए कहा कि NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेना और हिरासत की अवधि को बढ़ाना गैरकानूनी है। कफील खान को तुरंत रिहा किया जाए।
बता दें कि डॉक्टर कफील पिछले 6 महीनों से जेल में बंद थे। हाल ही में उनकी हिरासत को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था। डॉक्टर कफील ने जेल से पीएम मोदी को चिट्ठी लिख रिहा करने और कोविड-19 मरीजों की सेवा करने की मांग की थी, उन्होंने सरकार के लिए एक रोडमैड भी भेजा था।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…