सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। आवास विकास मंडौला द्वारा अधिग्रहित की गई उपजाऊ भूमि के मुआवजे को लेकर मंडौला सहित 6 गावो के किसानों ने पूर्व निर्धारित समयानुसार सोमवार को आवास विकास के कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि आवास विकास के अधिकारी व कर्मचारी दूसरे गेट से आवाजाही कर रहे है और अपना कामकाज कर सकेंगे। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और तालाबंदी रोकने का पुलिस ने काफी प्रयास किया।लेकिन प्रभावित किसान ताला जड़ने में कामयाब हो गये।वही तालाबंदी के दौरान किसानों से हुई पुलिस की खींचतान के दौरान किसान नेता नीरज त्यागी ने आरोप लगाया कि सिविल वर्दी में किसी युवक ने उनका गला दबाने का प्रयास किया।
लगातार किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले किसान प्रतिनधि मंडल की अपर जिला अधिकारी (भू-अर्जन) की अध्यक्षता में मीटिंग हुई ,जो असफल रही। किसान नेता ने आरोप लगाया कि 4 साल में उन पर प्रशासन द्वारा दर्जनो मुकदमे लगा दिये गये कि किसान डरकर धरना समाप्त कर दे ,लेकिन जब तक उन्हें उचित मुआवजा नही मिलेगा ,तब तक लगातार धरना जारी रहेगा। तालाबंदी पर नीरज त्यागी ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तो आवास विकास कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहेगा और अधिकारी व कर्मचारी अन्य द्वारों से कार्यालय के अंदर आवाजाही कर सकेंगे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…