फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। पूरे विश्व में 22 सितम्बर वर्ल्ड राइनो डे के रूप में मनाया जाता है। धरती पर गैंडे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। समूचे विश्व में गैंडों के संरक्षण के लिये कई उपाय किये जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप दुनिया में कुछ जगहों पर गैंडों की आबादी संतोषजनक स्थिति में हो गई है। गैंडों के संरक्षण में भारत के उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी का महत्वपूर्ण योगदान है।
वर्ष 1984 में दुधवा में गैंडा पुनर्वास परियोजना पांच गैंडों से शुरू की गई थी। जहां पूरे विश्व में गैंडों की संख्या विलुप्त होती जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश के दुधवा में गैंडों का परिवार तेजी के साथ फलफूल रहा है।दुधवा में मौजूद हैं 31 गैंडेदुधवा टाइगर रिजर्व में दो स्थानों पर गैंडा पुनर्वास परियोजना चलाई जा रही है। वर्तमान में दुधवा में 31 गैंडे विचरण करते हैं। जिसमें से 27 गैंडे गैंडा पुनर्वास परियोजना आरआर वन रेंज सोनारीपुर के ककराहा क्षेत्र में और अप्रैल 2018 में स्थापित की गई गैंडा पुनार्वास परियोजना फेज टू में 04 गैंडे विचरण कर रहे हैं। यह परियोजना बेलरायां रेंज के छंगा नाला के स्थापित की गई है। फेज वन परियोजना 27 वर्ग किलो मीटर व फेज टू परियोजना 14 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में फैला है।
बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी हुए पुरस्कृत
दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में 22 सितम्बर को हर साल की तरह इस बार भी विश्व गैंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान मानिटरिंग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार सोनकर ने पुरस्कृत भी किया।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…