तारिक़ आज़मी
वाराणसी। अपने समाचार के शुरुआत में ही आपको बता देते है कि बुनकर बिरादरान का मायने किसी धर्म विशेष से नही होता है। सभी धर्मो के अनुयायी बिनकारी से अपनी आजीविका चलाते है। गंगा जमुनी तहजीब के इस मरकज़ को तानी बाने के रिश्ते से जोड़ा जाता है। अपनी मांगो के सिलसिले में वाराणसी के बुनकर समाज द्वारा “मुर्री बन्द” का आह्वाहन किया गया है। अभी तक के इतिहास में प्रदेश व्यापी “मुर्री बंद” शायद पहली बार हुआ हो। ज़बरदस्त तरीके की बंदी चल रही है।
वैसे तो हैण्ड एम्ब्रोईडरी के कारीगरों की भी गिनती हस्तकला के तौर पर होती है। सभी समाज के लिए आने वाली स्कीमो के बीच ये कारीगरी वंचित रह गई। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि इन कामगारों की यूनियन नही है। जो कभी हुआ भी करती थी तो वह भी अब लगभग खत्म के कगार पर जा चुकी है। नेतृत्व विहीन यह कामगार वर्ग आज अपनी आर्थिक बदहाली के कगार पर पहुच चूका है। कारचोप साल गुजरने को आये मगर खामोश ही है। उनके हाथो में आरी अथवा फैसी की सुई भी अब अपरिचित सी दिखाई देती है। बेकारी की मार झेलते इन कामगारों की व्यथा सुनने वाला कोई नही है।
किसी सरकारी मदद के बगैर खुद की दाल रोटी चलाने के लिए कभी काफी अच्छा कारोबार आरी, मुकुट तथा फैंसी का काम 10-12 घंटे काम के बाद अच्छी खासी मजदूरी मिल जाती थी। काम में कमी और कम्पटीशन ने इसमें पहले मजदूरी कम किया और अब हालात कुछ ऐसे है कि कारीगर साल गुजरने को आया बिना काम के बैठे हुवे है। सरकार के तरफ उम्मीद की निगाहों से देखने वाले कारीगरों की आँखे उनके सुने कार्चोप को देख कर नम हो जाती है। बेकारी की मार ने दाल रोटी तक पर ग्रहण लगा रखा है।
गौरतलब हो कि हैण्ड इम्ब्रोईडरी के इस काम में पुरुषो के साथ साथ महिलाये भी काम करती है। गृह उद्योग के तर्ज पर घरो में महिलाए खुद के घरेलु कामो के अलावा खाली वक्त में इस काम से रोज़ की 2-3 सौ की मजदूरी कर लेती थी। मगर कभी भी इस कारीगरी को घरेलु अथवा कुटीर उद्योग के तरह से सरकारी मदद नही मिली। इनके लिए बिजली भी आम दरो के अनुसार रहती है। उलटे अगर कारखाना घर के बाहरी कमरे में लगा हो तो एलएमवी-2 के दर से बिजली का भुगतान करना पड़ता है। सरकारे आती रही और जाती रही। मगर इस कारोबार को किसी भी सरकार ने संरक्षण नही दिया। आज जब मंदी की मार से यह वर्ग बेहाल है तो उम्मीद की निगाहों से सरकार की तरफ देखता है।
इस सम्बन्ध में कामगारों के समस्याओं पर मुखर होकर अपने विचार रखने वाले इतिहासकार डॉ मोहम्मद आरिफ से हमारी बातचीत हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कामगारों की एक बड़ी जमात हैण्ड एम्ब्रोइदरी के कारोबार में लगी हुई है। किसी धर्म अथवा जात पात की दहलीज़ से अलग हटकर ये रोटी की समस्या के निस्तारण के लिए एक प्रकार का कुटीर उद्योग है। एक बड़ा तबका इस काम से जुडा हुआ है। इस तबके का सियासी फायदा तो सभी राजनैतिक दल उठाना चाहते है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…