तारिक खान
लखनऊ. हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गांधी जयंती के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में हाथरस की गुडिया के लिये इंसाफ की खातिर प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रदेश के लगभग हर जिले में दलित बेटी के इन्साफ के लिए हुयी प्रार्थना सभा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रार्थना सभा में कहा कि हाथरस की बेटी के इन्साफ के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि हाथरस की बिटिया के साथ हुए गैंगरेप और मृत्यु के बाद शव न दिये जाने की घटना हमें बर्बर युग की याद दिलाता है। उन्होंने आगे कहा कि एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाय खुद अन्याय कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज जहां वे आजादी से रह सके और एक गरिमामयी जीवन जी सकें के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्षरत रहेगी।
प्रार्थना-सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित प्रदेश हो गया है। गैंगरेप सहित छेड़-छाड़ और बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश टाप पर है। प्रदेश की योगी सरकार दोषियों को दंड देने के बजाय एफआईआर लिखने में आठ-आठ दिन लगा रही है। हाथरस की गैंगरेप पीड़ित दलित बिटिया समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देती है। योगी सरकार कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रही है बल्कि खबरों को मैनेजमैन्ट के जरिये दबाना चाहती है। योगी की टीम महिलाओं पर होने वाले अपराधों का गलत डाटा मीडिया में भेज कर जनता को गुमराह कर रही है। आने वाले वक्त में प्रदेश की जनता इस अन्याय के लिए माकूल जवाब देगी।
इसी क्रम में आज लखनऊ के अलावा इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, जालौन, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, सहारनपुर सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले दिनों गैंगरेप में मारी गयी बच्चियों के लिए प्रार्थना-सभा आयोजित की गयी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…