Categories: UP

हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ने फिर निकले सपाई, वृन्दावन कट पर हुआ प्रतिनिधि मंडल का स्वागत

रवि पाल

मथुरा। रविवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ने और परिजनों से मिलने के लिए हाथरस गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व अक्षय यादव और पार्टी के कद्दावर नेता एमएलसी संजय लाठर के मथुरा-वृन्दावन कट पर पहुँचने पर मथुरा समाजवादी पार्टी का हुजूम एकत्रित हो गया।

पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मथुरा से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ हाथरस बूलगडी में जाने के लिए रवाना हो गया। कंजौली टोल पर पहुँचने पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, एमएलसी उदयवीर सिंह, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान, जुगल किशोर बाल्मीकि, जसवंत यादव, एमएलसी रामगोपाल बघेल शामिल होकर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से पीड़ित परिवार के साथ है और उस को न्याय दिलाने में संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर पर पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद एडवोकेट, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साहुन खान, भारत भूषण शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित राजाराम शर्मा, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष गुड्डू खान, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक, रवि यादव, अरुण दीक्षित, प्रवीण सिंह बंटी, लोकेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव आरिफ कुरैशी, युवा नेता शैली अली, सलीम खान, राजेंद्र फेरारी, ओमवीर चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, अमित यादव, रिंकू चौधरी, धारा सिंह छोंकर, रिजवान कुरैशी, बबलू चौधरी, काले कुरेशी, मोहम्मद सद्दाम, रामकिशन शर्मा, रेहान अनु कुरैशी, राजेन्द्र माहौर, साबिर उस्मानी, कमरुद्दीन मलिक, इरफान खान, शाहिद अल्वी, इमरान फारूकी, रहीस अल्वी, जाहिद कुरैशी, आसिफ आदि सैकड़ों की सँख्या में सपाई उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

9 mins ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

8 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago