मो0 सलीम
चंदौली। वह एक हत्या के मामले में जेल में लगभग तीन साल बंद था। तीन साल बहुत बड़ा वक्त होता है। पति के जेल जाने के बाद न जाने कब पत्नी के कदम डगमगा गये और उसका खुद के जेठ से ही अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गया। तीन साल का वक्त लगभग गुज़रा और वह जेल से वापस आया। मगर अवैध सम्बन्ध यहाँ भी नही रुका। उसके मुताबिक उसने अपनी पत्नी को अपने सगे बड़े भाई के साथ रंगे हाथो पकड़ लिया। उस समय तो वह खून का घूंट पीकर रह गया। मगर बाद में जो हुआ वह भयानक था। रिश्ते का ही कत्ल हो गया और भाई ही भाई का कातिल निकला।
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सदर कोतवाली के धूरीकोट निवासी मुकेश यादव हत्या के आरोप में 2017 से जेल में बंद था। जनवरी 2020 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया तो बड़े भाई के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दोनों को रंगेहाथ पकड़ भी लिया था। तभी से भाई को ठिकाने लगाने की सोच रहा था।
जेल में रहने के दौरान इनामी अपराधी आशुतोष यादव से उसकी दोस्ती हो गई थी। आशुतोष व रामानंद के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की साजिश रची। 28 अगस्त देर शाम को मुकेश बड़े भाई को डिग्घी गांव के पास नहर पर ले गया था। इसी बीच दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान मुकेश ने मौका देख पिस्टल से राकेश के सिर में गोली मार दी और आशुतोष के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। 29 अक्तूबर कुरहना गांव से आशुतोष को गिरफ्तारी के बाद इस हत्या में मुकेश की संलिप्तता का पता चला।
शुक्रवार भोर में सदर कोतवाल अशोक मिश्रा, मुकेश तिवारी स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ आरोपी मुकेश यादव को धूरीकोट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…