निलोफर बानो
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है। राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी और भारत का चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर मोदी सरकार के रुख को निशाना बनाया था, जिसके बाद मिश्रा ने गुरुवार को उन्हें लेकर यह बयान दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ’10 दिनों में लोनमाफी, चीन को 15 मिनट में बाहर कर देना। जिन्होंने उन्हें (राहुल गांधी) को सिखाया है, उन्हें सैल्यूट करता हूं। उन्हें इतना हाई-क्वालिटी का नशा कहां से मिला?’
इसके अलावा उन्होंने दिसंबर, 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा के चुनावों से पहले उन्होंने वादा किया ता कि वो सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर ही कांग्रेस की सरकार किसानों के लोनमाफी को लेकर एक योजना जारी करेगी। कांग्रेस दिसंबर में सत्ता में आई, हालांकि, 10 दिनों की बजाय लोनमाफी की घोषमा फरवरी में की गई।
वैसे नरोत्तम मिश्रा खुद भी मास्क को लेकर अपने एक बयान के चलते कुछ दिन पहले सबके निशाने पर आ गए थे। कोविड-19 के चलते लागू नियमों के मुताबिक, सबका मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन नरोत्तम मिश्रा पिछले कुछ महीनों में अधिकतर जगहों पर बिना मास्क के नजर आए थे, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘मैं मास्क नहीं पहनता, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’ हालांकि, इसके अगले दिन ही उन्होंने एक ट्वीट कर माफी मांगा था और कहा था कि उनसे गलती हो गई। अब वो खुद भी मास्क पहनेंगे और दूसरों को भी मास्क पहनने को कहेंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…