आफताब फारुकी
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं पर रोकथाम को लेकर सरकार के नेता सिर्फ कोरी बयानबाजी करते हैं, लेकिन लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।
कांग्रेस महासचिव ने बागपत में एक लोहा व्यापारी के अपहरण की घटना का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया कि सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद से प्रियंका राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। प्रियंका हाथरस में पीड़िता के परिवार से भी मिलने गई थीं। बलिया समेत राज्य के अन्य शहरों में भी घटी घटनाओं को लेकर उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…