अनिल कुमार
पटना: बिहार चुनाव का दंगल अब अपने चरम पर है। दंगल में सभी दल अपने दाव लगा रहे है। एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक तरफ तेजस्वी यादव के द्वारा दस लाख नौकरी देने का वायदा किया जाता है तो वही बिहार के सीएम जिनकी प्रतिष्ठा इस बार दाव पर है इस बयान की आलोचना करते हुवे उन्हें नौसिखिया कहा। नितीश यहाँ तक कह देते है कि पैसे तो है नही फिर तनख्वाह कहा से देंगे, क्या पैसे आसमान से आयेगे, या जेल से आयेगे या फिर नकली नोट छापेगे। वैसे सियासत में नितीश कुमार को इस प्रकार का बयान देते हुवे पहली बार देखा जा रहा है। शायद ये अतिप्रतिस्पर्धा के कारण हो रहा है।
तेजस्वी ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के वादे पर नीतीश द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा कि वो बिहार को आगे नहीं बल्कि पीछे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, नीति आयोग की रिपोर्ट जो कहती है, उसी के आधार पर हम योजना बना रहे हैं और दावा कर रहे हैं। तेजस्वी आज 12 चुनावी रैलियां करने वाले हैं।
तेजस्वी ने अनुभवहीन कहने पर कहा कि उनका अनुभव 50 साल के बराबर का है। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में वो उप मुख्यमंत्री भी रहे और नेता विपक्ष भी। उन्होंने कहा, “1985 में नीतीश जी विधायक बनकर पहली बार आए थे लेकिन 1990 में वो केंद्र में मंत्री बन गए। उनके पास कौन सा अनुभव था? हम तो पांच साल में डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष दोनों हो लिए पांच साल में।”
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…