मो0 सलीम
वाराणसी। लोहता पुलिस ने आज गुरुवार के दिन क्षेत्र से गांजा के दो तस्कर को पकड़ कर उसके पास से दो किलो छ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहा से न्यायिक हिरासत में अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जनक सिंह व सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मौर्य क्षेत्र का0 गौरव सिंह और दिवाकर गुप्ता के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर झोले में गांजा लेकर कोरौता गांव के समीप अलाउद्दीनपुर प्राइमरी स्कूल पंडित का पुल के पास मौजूद है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखते ही गांजा तस्कर भागने लगा जहाँ पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक झोले में दो किलो छः सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी बखरिया थाना लोहता व शुभम राजभर निवासी ऊंच गाँव थाना लोहता जिला वाराणसी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहा से अदालत ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।