Categories: Special

पर्यटकों संग डीडी दुधवा ने लिया थारू थाली के भोजन का आनंद, पर्यटकों ने थारू थाली की जमकर की सराहना

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व ने पर्यटन को बढावा देने व पर्यटकों को थारू संस्कृति से अवगत कराने के उदे्श्य से शनिवार से एक नई पहल की शुरूआत कर दी है। जिसमें दुधवा भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की डिमांड पर थारू थाली परोसी गई। जिसमें बलेरा इको विकास समिति की सदस्या थारू जनजाति की महिलाओं के हांथ का शुद्ध व ताजा भोजन परोसा गया।

दुधवा टाइगर रिजर्व के डीडी मनोज सोनकर ने इसकी शुरूआत शनिवार को दुधवा पर्यटन परिसर में कराई। जिसमें उन्होंने पर्यटकों के साथ स्वयं भोजन खाकर देखा और थारू थाली की सराहना की। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि दुधवा नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों को इको विकास समिति की तरफ से थारुओं का विशिष्ट भोजन परोसने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है। जिसकी शुरूआत आज से कर दी गई है। शनिवार को बलेरा महिला ईको समिति की सदस्या रामकुमारी, कल्लिया, राधा व पार्वती द्वारा भोजन तैयार किया गया।

शनिवार को पर्यटकों के लिए एक थाली तीन तरह की रोटी, तीन तरह के चावल, चार तरह की सब्जी एक दाल व मिट्टी की हंडियां का गर्म दूध परोसा गया। इको समिति के द्वारा एक थारू थाली की कीमत 250 रुपये रखी गई है।  दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायेरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि प्रथम दिन 17 थारू थालियों की बुकिंग हुई। पर्यटकों ने भोजन का आनंद लिया व भोजन की प्रशंसा की है। थारू थाली की शुरूआत करने का मकसद दुधवा आने वाले पर्यटकों को थारू संस्कृति व उसके व्यंजनों को अवगत कराने का है। जिससे आदिवासी थारु जनजाति की महिलाओं को रोजगार का अवसर तो मिलेगा ही वह आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगी। इस दौरान डब्लूडब्लूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी चंदन मिश्रा, सहायक परियोजना राधेश्याम भार्गव व रेंजर मौजूद रहे।

पहले दिन थारू थाली का यह रहा मेन्यू

शनिवार को पर्यटकों को पहले दिन एक थारू थाली में केले के पत्ते पर मिसौला (मीठा चावल), सादा चावल, कतरा, अरबी की सब्जी, लौकी आलू की सब्जी, सरसों का साग, दाल, माढ़ चावल, एक बेसन की रोटी, एक चावल की रोटी व एक गेहूं की रोटी व कुल्हड़ में मेवे वाला गर्म दूध परोसा गया।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago