Categories: Crime

मुरादाबाद – अपनी बहु से ही रेप का प्रयास कर रहा था कलयुगी पिता, बेटे ने किया विरोध तो गोली मार कर सुलाया मौत की नींद

हर्मेश भाटिया

मुरादाबाद। इसको घोर कलयुग कहेगे अथवा क्या कहेगे आपको सही और उचित शब्द नही सूझेगा। जब बाप ही अपनी हवस की खातिर अपने बेटे की जान ले बैठे तो फिर इंसान विश्वास किसके ऊपर करेगा। वह भी केवल इस कारण अपने बेटे की बाप ने जान ले डाली क्योकि वह अपनी बहु यानी अपने बेटे की पत्नी से रेप करने की कोशिश कर रहा था और बेटे ने विरोध किया।

घटना मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना इलाके के हनुमान नगर की है। जहा सिक्योरिटी गार्ड ने शनिवार दोपहर अपने ही बेटे को दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपने ही बेटे की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। बहू ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो घर में विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद के चलते पिता ने बेटे को दो गोली मार दी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे दुष्यंत की मौत हो गई।

आज शनिवार दोपहर 12:00 बजे की घटना बताई जा रही है। मुरादाबाद के हनुमान नगर में वीरेंद्र शर्मा का मकान है। वीरेंद्र शर्मा के बड़े बेटे दुष्यंत शर्मा की पिछले साल जनवरी माह में शादी हुई थी। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके ससुर जी उस पर बुरी नियत रखते थे। तीन दिन पहले दिव्या की सास और ननद एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गई थी। उस महिला के दोनों देवर भी घर में मौजूद थे। आरोपी ने इस दौरान बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला को घर से बाहर निकालने और अलग करने की धमकी दी। इस पर पति के घर लौटने पर महिला ने अपने ससुर की शिकायत किया। जिसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पिता ने अपने पुत्र को ही गोली मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago