Categories: UP

पूर्व चौक थानाध्यक्ष अमित मिश्रा बने इस्पेक्टर, प्रमोशन लिस्ट हुई जारी

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी के थाना चौक पर बतौर थानाध्यक्ष रह चुके और वर्त्तमान में एसएसआई सिगरा अमित मिश्रा अब एसएसआई नही बल्कि इस्पेक्टर अमित मिश्रा के नाम से जाने जायेगे। आज जारी हुई प्रमोशन लिस्ट में अमित मिश्रा का नाम आने के बाद उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया है।

आज जारी हुई प्रमोशन लिस्ट में कुल 336 सब इस्पेक्टर को प्रमोट करके इस्पेक्टर पद पर नियुक्ति किया गया है। इसमें वाराणसी दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज सहित शिवपुर की थानाध्यक्ष रह चुकी तारावती देवी को भी जगह मिली है। तारावती देवी वर्त्तमान में जौनपुर में पोस्टेड है। वही लल्लापुरा चौकी इंचार्ज रह चुके संजय कुमार शाही जो वर्त्तमान में अयोध्या में पोस्टेड है को भी प्रमोशन मिला है।

वाराणसी के प्रमोशन पाए एसआई में महेश प्रसाद, कुलदीप दुबे, संध्या सिंह, अनीता सिंह, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी पाण्डेय, आशा ओझा, राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार मिश्रा, सीमा सरोज के नाम शामिल है।

pnn24.in

Recent Posts