Categories: UP

पलिया की समाज सेविका बीना गुप्ता दिल्ली में हुई सम्मानित, विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुई इस संस्था के कार्यक्रम में

फारुख हुसैन

पलिया। दिल्ली की राष्ट्रीय संस्था पीपल्स एसोसिएशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन झा के द्वारा पलिया की बीना गुप्ता को उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए संस्था के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उनको सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम दिल्ली के छतरपुर में बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ । जिसमें बीना गुप्ता का विशिष्ट अतिथि के रूप में जोरदार स्वागत किया गया। ये पलिया निवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में, फिल्म कलाकार जीतेंद्र अंतरराष्ट्रीय किक बाक्सर सुधीर सक्सेना भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

पीपल्स एसोसिएशन के द्वारा इस कार्यक्रम में समाज सेवियों, मीडिया, पुलिस कर्मियों वह डाक्टरों को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणीय भूमिका निभातीं आ रही है। उन्होंने हमेशा जरुरत मंदो की सहायता से साथ ही लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में, जागरूक करने में ,प्राकृतिक आपदा के समय में हमेशा एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है करोना काल में उनके द्वारा एक अविस्मरणीय मुहिम हंगर-फ्री पलिया शुरू की गई थी जिसमें उन्होंने एक माह तक भोजन, मास्क,सैनेटाइजर वह राशन , गायों के लिए चारा आदि का वितरण किया गया।

जिससे सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन झा ने न सिर्फ  विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वागत  किया वरन् करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर दिल्ली की कई हस्तियां मौजूद रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago