Categories: Crime

उत्तर प्रदेश के टॉप – 10 अपराधी आजमगढ़ के कुंटू सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

संजय ठाकुर

आजमगढ़. यूपी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल आजमगढ़ के ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के आर्थिक स्रोत पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर कुंटू सिंह की लगभग एक करोड़ (99,39,600 रुपये) की संपत्ति कुर्क की गई। एसडीएम सगड़ी को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया। कुर्क की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। डीएम ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश एक पखवारे पहले ही दिया था। अमर उजाला ने इसका खुलासा भी किया था।

कुंटू सिंह के गिरोह नंबर डी-11 में कुंटू के अलावा आठ अन्य सदस्य है। यह गैंग पूरे पूर्वांचल में सक्रिय है। कुंटू गैंग के सदस्यों के अलावा अन्य अपराधियों से भी गठजोड़ कर अपराध को अंजाम देता है। जेल के अंदर से ही गैंग का संचालन करते हुए उसने नामी बेनामी काफी संपत्ति अर्जित कर ली है।

डीएम के निर्देश पर कुंटू सिंह के अलावा उसकी पत्नी, भाभी, दो भतीजों के नाम खर्रा रास्तीपुर में 21 बीघा जमीन मंगलवार को कुर्क की गई। इसमें कुंटू सिंह के नाम पर .753 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 16,56,600 रुपये, पत्नी वंदना सिंह के नाम 1.506 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 33,13,200 रुपये, भाभी किरन सिंह के नाम 1.757 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 38,65,400 रुपये, भतीजे अभिषेक सिंह के नाम .251 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 5,52,200 रुपये व दूसरे भतीजे कुलदीप के नाम .251 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 5,52,200 रुपये शामिल है। कुर्क की गई 21 बीघा जमीन का कुल मूल्य 99,39,600 रुपये है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago