Categories: UP

प्रधान संघ अध्यक्ष के खिलाफ केस लिखने पर भड़के प्रधानों ने घेरा सीओ कार्यालय

तारिक खान

प्रयागराज। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगिया शेषपुर गांव के प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर जगदीश कुमार गुप्ता सहित पांच के खिलाफ पड़ोसी से हुए विवाद में फूलपुर पुलिस ने मुकदमा लिखा तो प्रधानों ने आक्रोश जताते हुए रविवार दोपहर में सीओ कार्यालय का घेराव किया। नाराजगी जताते हुए केस वापस लेने की मांग की। इस पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अति शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही।

जरा सी बात पर बतंगड़

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगिया शेषपुर गांव निवासी जगदीश कुमार गुप्ता प्रधान होने के साथ ही फूलपुर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष हैं। शनिवार को उनका अपने पड़ोसी अनिल कुमार आदि से जल निकासी के मसले पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच मामूली मारपीट भी हो गई। जगदीश का आरोप है कि उनकी भूमिधारी खेत में जबरन पड़ोसी अपने सबमर्सिबल का पानी बहाते हैं। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। शनिवार को भी यही हुआ। उस समय वह घर न होकर एक पंचायत में गए थे लेकिन विरोधियों ने उनका नाम भी मुकदमे में लिखवा दिया जिससे प्रधान में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी दिखी।

सीओ ने कहा, की जाएगी कार्रवाई

इस घटना से आक्रोशित दर्जनों प्रधानों ने रविवार दोपहर प्रधान संघ के प्रदेश सचिव सतेंद्र कुमार और जिला अध्यक्ष के साथ सीओ कार्यालय पहुंचकर प्रधान अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग करने लगे। वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उचित न्याय दिलाते हुए मामले में कार्यवाही की जाएगी और फर्जी मुकदमा वापस होगा। इसके साथ ही विरोधी अपने घर की जल निकासी की व्यवस्था नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान संघ उपाध्यक्ष राम पदार्थ पटेल, रणविजय सिंह, अशोक कुमार, सुरेश चन्द्र, धर्मपाल बिंद, ज्ञान चंद्र, मोने लाल पटेल, शुकरू राम भारतीय सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago